चुनाव प्रशिक्षण में 15 पुलिस पदाधिकारियों की अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दूसरे दिन सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.
शिवहर: आगामी 22- शिवहर विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दूसरे दिन सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.जिसमें कुल 51 पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रथम दिन के प्रशिक्षण में अनुपस्थित 09 पुलिस पदाधिकारियों व कुल 60 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.हालांकि उक्त प्रशिक्षण में कुल 15 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी अनुपस्थित रहे. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह एनईपी डीआरडीए निदेशक हरिमोहन कुमार के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रकिया एवं कानूनी प्रकिया के बारे में बताया गया.साथ ही प्रशिक्षण में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा व्यक्त की गई प्रश्न एवं संदेह को दूर किया गया.इसके अलावा आदर्श आचार संहिता, भेद्यता, क्रिटिकल बुथ, मतदान पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान के बाद पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बल, सीएपीएफ के भूमिका के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई. वहीं प्रशिक्षण स्थल पर प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम द्वारा अधिकतर पुलिस पदाधिकारियों के सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप की जांच आदि की गयी तथा आवश्यकतानुसार दवा भी वितरण किया गया.साथ ही प्रशिक्षण केन्द्र पर डमी बुथ का भी निर्माण कर मॉडल के रूप में किया गया.जिससे एक आदर्श मतदान केन्द्र का प्रतिरूप का निर्माण कर सभी मतदान केन्द्रों पर कराया जा सकें और केन्द्र पर सेल्फी प्वाईंट भी आकर्षण का केन्द्र रहा. जिसमें सभी प्रशिक्षु प्रतिभागी अपना-अपना सेल्फी ले रहे थे. मौके पर सभी प्रशिक्षु, शंभू एवं अन्य मास्टर प्रशिक्षक के साथ प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी समेत कई मौजूद थे.
जिले के विभिन्न महादलित टोलों में चला मतदाता जागरूकता अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
