छात्रा से छेड़खानी, आरोपित युवक गिरफ्तार

पढ़ाई करने के उद्देश्य से अपने रिश्तेदार के यहां रह रही एक लड़की ने छेड़खानी व जबर्दस्ती करने के आरोपों के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By VINAY PANDEY | August 21, 2025 6:50 PM

सुरसंड. पढ़ाई करने के उद्देश्य से अपने रिश्तेदार के यहां रह रही एक लड़की ने छेड़खानी व जबर्दस्ती करने के आरोपों के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सुरसंड नगर पंचायत वार्ड संख्या 19 निवासी संजीव राउत के पुत्र सिद्धांत कुमार को आरोपित किया गया है. वादिनी ने कहा है कि वह पढ़ाई करने के उद्देश्य से विगत एक वर्ष से आरोपित के घर पर रह रही थी. आरोपी के द्वारा उसके साथ हमेशा छेड़खानी व जबर्दस्ती करने का प्रयास किया जाता था. साथ ही उसका अश्लील फोटो खींचकर आरोपी अपने इंस्टाग्राम व फेसबुक पर अपलोड कर रखा है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि केस के अनुसंधानक प्रशिक्षु पुअनि सोनी कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है