जानलेवा हमला मामले का आरोपित गिरफ्तार

थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात मधुबन गोट में छापेमारी कर पूर्व के जानलेवा हमला मामले में आरोपित मो सहूद को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | August 1, 2025 7:46 PM

बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात मधुबन गोट में छापेमारी कर पूर्व के जानलेवा हमला मामले में आरोपित मो सहूद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, मुहर्रम के समय कचहरी रैन पर मेला देखने के क्रम में गेनपुर गांव के मो अनवारूल हक और उसके पुत्र पर हमला किया गया था. इसी मामले में उक्त गिरफ्तारी की गयी है.

300 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सुरसंड. गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर सिमियाही गांव स्थित स्कूल के समीप ग्रामीण सड़क पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 300 बोतल (90 लीटर) देसी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के बसोतरा गांव निवासी मनोज राय के पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि रजनीश कुमार के नेतृत्व में बरामद शराब व बीआर 32वाइ 9841 नंबर की बाइक को जब्त करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है