मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

By VINAY PANDEY | August 24, 2025 7:13 PM

पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी शिव शरण राय के पुत्र हुलास राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, कांड के आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में मारपीट समेत अन्य मामले में एक दर्ज है. हत्या में गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा पुपरी. थाना क्षेत्र के याहियापुर गांव में चार वर्षीय बच्ची को तालाब में डूबाकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार मो ओबैद के पुत्र मो मकसूद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में मृतका अरीबा खातून के पिता मो इरशाद के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका के पिता ने बताया कि पूछताछ में मकसूद ने बताया कि पारिवारिक रंजिश के कारण गुस्सा में आकर उसने ही इस घटना को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है