मोबाइल छीन कर भाग रहा युवक पकड़ाया

बुधवार को शहर के रिंग बांध पीली कुटी के पास मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार युवक को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया.

By VINAY PANDEY | August 13, 2025 6:54 PM

सीतामढ़ी. बुधवार को शहर के रिंग बांध पीली कुटी के पास मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार युवक को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया. पकड़े गये युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी दिनेश महतो के पुत्र आनंद देव उर्फ छोटू कुमार के रुप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में पीड़ित डुमरा थाना क्षेत्र के मेथौरा निवासी हिमराज कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 300 बोतल नेपाली सौंफी शराब जब्त, तस्कर फरार बाजपट्टी. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर मंगलवार को बेलहिया गांव में छापेमारी कर 300 बोतल नेपाली सौंफी शराब जब्त किया. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. इस संदर्भ में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में रवि कुमार को आरोपित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है