Sitamarhi : गया में ठनका गिरने से रीगा के युवक की मौत
मृतक सकल दास (35 वर्ष) रीगा थाना क्षेत्र के सिराही पंचायत अंतर्गत मठवा टोले झिंगरिया वार्ड नंबर आठ निवासी जोगन दास का पुत्र था.
— मठवा टोले झिंगरिया वार्ड नंबर आठ का रहनेवाला था मृतक सकल दास
रीगा
. गया जिले में शुक्रवार को ठनका गिरने से रीगा के युवक की मौत हो गयी. मृतक सकल दास (35 वर्ष) रीगा थाना क्षेत्र के सिराही पंचायत अंतर्गत मठवा टोले झिंगरिया वार्ड नंबर आठ निवासी जोगन दास का पुत्र था. पोस्टमार्टम के बाद गांव में उसका शव पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. सकल दास गया जिले में खेत में मजदूरी करता था. प्रतिदिन की तरह वह सुबह खेत में काम करने गया था. उसी समय बारिश के बीच आकाश में बिजली चमकने लगी और देखते-देखते गरज के साथ ठनका गिर पड़ा. घटनास्थल पर ही सकल दास की मृत्यु हो गयी. सकल दास एक माह पूर्व अपने ग्रामीण साथियों के साथ जीविकोपार्जन के लिए गया जिला गया था. खेती करके कुछ दिनों में घर लौटने वाला था. सकल को तीन पुत्र और एक पुत्री है. मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार यादव ने बताया कि तत्काल जो भी सहायता होगी मृतक के परिजन को दी जायेगी. मृतक के चारों बच्चों को पढ़ने लिखने में सहयोग किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
