sitamarhi news: मुजफ्फरपुर व मधुबनी समेत देश के कई शहरों से जुड़ा था साइबर बदमाशों का तार

मथुरा हाइस्कूल रोड रिंग बांध स्थित रिजनिंग सर्किल में छापेमारी के दौरान फर्जी कॉल सेंटर के खुलासे व इससे जुड़े सात साइबर बदमाशों की गिरफ्तारी में नया खुलासा हुआ है.

By VINAY PANDEY | April 18, 2025 7:25 PM

सीतामढ़ी. तीन दिनों पूर्व शहर के मथुरा हाइस्कूल रोड रिंग बांध स्थित रिजनिंग सर्किल में छापेमारी के दौरान फर्जी कॉल सेंटर के खुलासे व इससे जुड़े सात साइबर बदमाशों की गिरफ्तारी में नया खुलासा हुआ है. छानबीन, जांच व गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में यह सामने आया है कि उक्त फर्जी कॉल सेंटर से जुड़े बदमाशों के तार मुजफ्फरपुर, मधुबनी के अलावा देश के अन्य कई शहरों से जुड़ा हुआ है. इस फर्जी कॉल सेंटर के नाम पर अलग-अलग शहरों में कुल 21 मामला दर्ज है. जानकारी के अनुसार, कॉल सेंटर का मैनेजर सुबोध कुमार गांधी है. वहीं, पूरे टीम का हेड वीरेंद्र कुमार है, जो परिहार थाना क्षेत्र के जगधर का रहनेवाला है.

— चाइनीज साइबर फ्रॉड से भी जुड़ा है लिंक

जांच में यह सामने आया है कि उसका लिंक चाइनीज साइबर फ्रॉड से भी जुड़ा है. वीरेंद्र कुमार ने ही शहर के बीचोबीच एक रूम का एग्रीमेंट बनाया था. पकड़े गये आरोपी कन्हौली थाना क्षेत्र के रामनगरा निवासी स्व मांझी ठाकुर का पुत्र प्रेमचंद्र कुमार, सोनबरसा थाने के सोनबरसा निवासी नागेंद्र महतो का पुत्र दीपक कुमार, सहियारा थाने के मटियार कला गांव निवासी रामश्रेष्ठ गामी का पुत्र सुबोध कुमार गामी, बेला थाने के भगवतीपुर निवासी श्याम साह ने पुलिस को बताया कि वीरेंद्र कभी कभी वहां आता था. कॉल सेंटर में काम करने को लेकर वीरेंद्र कई युवकों को काम पर रखता था. बाद में रुपए का लालच देकर उससे ठगी का काम करवाया जाता था. साइबर डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर से बरामद लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है