डुमरा में हथकड़ी खोल कर भागा कैदी, चौकीदार ने दबोचा

जिला मुख्यालय डुमरा स्थित समाहरणालय के पास बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब हथकड़ी खोलकर एक कैदी भागने लगा.

By VINAY PANDEY | January 7, 2026 6:18 PM

सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय डुमरा स्थित समाहरणालय के पास बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब हथकड़ी खोलकर एक कैदी भागने लगा. मौजूद चौकीदार ने भाग रहे उक्त कैदी को दबोच लिया. पकड़ा गया संजय दास पिता पुलकित दास, चोरौत थाना क्षेत्र के चंद्रसैना गांव का रहनेवाला है. मंगलवार को शराब तस्करी मामले में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की थी. उसके पास से 27 लीटर सौंफी शराब बरामद किया गया था. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार शराब कारोबारी को पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए चौकीदार योगी पासवान के माध्यम से डुमरा लाया गया था. इस घटना के बाद आरोपी को सुरक्षित रूप से न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. वहीं, चौकीदार की तत्परता और बहादुरी की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है