जिला नियोजनालय में 19 को लगेगा एक दिवसीय जॉब कैंप

जिला नियोजनालय के तत्वावधान में स्थानीय संयुक्त श्रम भवन में आगामी 19 अगस्त को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा.

By VINAY PANDEY | August 14, 2025 10:18 PM

सीतामढ़ी. जिला नियोजनालय के तत्वावधान में स्थानीय संयुक्त श्रम भवन में आगामी 19 अगस्त को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस जॉब कैंप में 50 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है. जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के शिक्षित बेरोजगार युवकों से अपील है कि वे उक्त रोजगार शिविर में अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, ड्राइविंग लाइसेंस एवं जिला नियोजनालय कार्यालय के निबंधन की फॉटो कॉपी के साथ 10:30 बजे पूर्वाहन् से 04:00 बजे अपराह्न तक भाग लेकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं. पद का नाम इवी ड्राइवर व इवी सीएसटी, रिक्तियां 90, शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक व आइटीआई, उम्र 18 से 35 वर्ष, वेतन 20 हजार रुपये, पीएफ व इएसआइसी, कार्यक्षेत्र नोएडा व दिल्ली व अभियुक्ति केवल पुरुष निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है