sitamarhi news : सड़क हादसे में महिला, बच्चा समेत एक दर्जन जख्मी, आधा दर्जन मुजफ्फरपुर रेफर

एनएच 527 सी पर बहेड़ा जाहिदपुर व मझौर के बीच बुधवार की अपराह्न सड़क दुर्घटना में महिला, बच्चा समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया.

By VINAY PANDEY | May 21, 2025 10:07 PM

पुपरी. एनएच 527 सी पर बहेड़ा जाहिदपुर व मझौर के बीच बुधवार की अपराह्न सड़क दुर्घटना में महिला, बच्चा समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जिसमें आधा दर्जन घायलों को बेहतर इलाज के लिये एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, तेज गति से जा रहे एक स्वीफ्ट डिजायर कार चालक ने पुपरी की तरफ जा रहे जजुआर निवासी अनमोल ठाकुर के बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया. इसके बाद भागने के क्रम में कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने सामने से जा रहे दूसरे बाइक व ई रिक्शा में भी ठोकर मार दिया. इस दुर्घटना में जजुआर निवासी अनमोल ठाकुर के अलावा उनके बाइक पर बैठी पत्नी पूनम देवी, पुत्री नेहा कुमारी, दूसरे बाइक सवार गढ़ौल शरीफ निवासी मो अल्लाउद्दीन के पुत्र मो सिकंदर, पत्नी रौशनी खातून, ई रिक्शा पर सवार मोहम्मदपुर निवासी मो दिलशाद की पत्नी अजमेरी खातून, पांच वर्षीय पुत्र दिलकश, इमामुद्दीन अंसारी की पत्नी रौशनी खातून, मो नसीम अंसारी की पत्नी आसमा खातून, ई रिक्शा चालक यदुपट्टी निवासी मो साबिर के पुत्र मो इम्तियाज के अलावा तीन छोटे छोटे बच्चे भी जख्मी हो गए. इलाज के क्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अपूर्वा अग्रवाल ने बताया कि रौशनी खातून, अनमोल ठाकुर व इम्तियाज को छोड़ सभी को सदर अस्पताल सीतामढ़ी व एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर के लिए रेफर किया गया है. घटनास्थल पर ग्रामीणों द्वारा कार(बीआर 06 डी डब्लू 3111) व चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. नानपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है