डकैतों ने शिक्षक को बंधक बना संपत्ति लूटी

शहर के मोहनपुर वार्ड चार की घटना सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के मेहसौल ओपी क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड चार में सोमवार की रात आधा दर्जन डकैतों ने हथियार के बल पर शिक्षक को बंधक बना 43 हजार नकद व जेवरात समेत ढाई लाख की संपत्ति लूट ली. बाहर से ग्रिल खोल कर घर में घुसे बदमाशों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 5:33 AM

शहर के मोहनपुर वार्ड चार की घटना

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के मेहसौल ओपी क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड चार में सोमवार की रात आधा दर्जन डकैतों ने हथियार के बल पर शिक्षक को बंधक बना 43 हजार नकद व जेवरात समेत ढाई लाख की संपत्ति लूट ली. बाहर से ग्रिल खोल कर घर में घुसे बदमाशों ने पहले शिक्षक को एक कमरे में बंद कर दिया. बाद में अलमारी व बक्सा तोड़ कर नकद,जेवरात लूट कर फरार हो गये. विरोध करने पर शिक्षक के दो बच्चों की पिटाई भी की. शिक्षक ने मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम ने मामले की जांच की. शिक्षक सुरेश प्रसाद मूल रूप से परिहार थाने के सहरगामा
डकैतों ने शिक्षक
गांव के निवासी हैं. वह सोनबरसा प्रखंड के मध्य विद्यालय, फुलकाहा में शिक्षक के पद पर तैनात हैं. हाल ही में उन्होंने मोहनपुर वार्ड चार में मकान बनाया है. आठ मार्च को गृहप्रवेश कर उस मकान में रह रहे थे. मकान अभी निर्माणाधीन ही है. इसी क्रम में सोमवार की रात छह डकैत बाहर से ग्रिल को खोल कर घर में घुसे और हथियार का भय दिखा शिक्षा कर उनके परिजनों को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. आधा घंटा तक लूटपाट करने के बाद डकैत फरार हो गये.
आर्म्स के बल पर शिक्षक को कमरे में बंद पर दिया वारदात को अंजाम
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच

Next Article

Exit mobile version