रीगा में 17 वर्षीया युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत

थाना क्षेत्र की रीगा द्वितीय पंचायत के योगवाना गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी बीरबल पासवान की 17 वर्षीया पुत्री अलका कुमारी का शव पुलिस ने शनिवार की रात्रि श्मशान घाट से बरामद किया.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 9:25 PM

रीगा. थाना क्षेत्र की रीगा द्वितीय पंचायत के योगवाना गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी बीरबल पासवान की 17 वर्षीया पुत्री अलका कुमारी का शव पुलिस ने शनिवार की रात्रि श्मशान घाट से बरामद किया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि सूचना मिली कि संदिग्ध अवस्था में एक युवती की मौत हो गयी है. परिजन दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जा रहा हैं. सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस द्वारा बताया गया है कि परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. लोगों के अनुसार, युवती का शव देर शाम घर में रस्सी से लटका हुआ पाया गया. परिजनों द्वारा शव के अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जाने लगी, लेकिन इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ की गयी. अलका ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या की गयी थी, स्पष्ट नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी, यह मामला हत्या का है, या आत्महत्या का. फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है. मृतक अलका के पूरी गतिविधि की जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version