आर्म्स के साथ लूट मामले का वांछित बदमाश गिरफ्तार

एसडीपीओ अतनु दत्ता के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने बोखड़ा थाना क्षेत्र के गढ़ौल शरीफ कब्रिस्तान के समीप सीएसपी संचालक से लूट मामले का खुलासा किया है.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 9:22 PM

पुपरी. एसडीपीओ अतनु दत्ता के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने बोखड़ा थाना क्षेत्र के गढ़ौल शरीफ कब्रिस्तान के समीप सीएसपी संचालक से लूट मामले का खुलासा किया है. लूट की घटना में शामिल अपराधी को बठौल गांव से देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. बठौल से गिरफ्तार अपराधी नागेश्वर राय के पुत्र पप्पू यादव के पास से लूट का 30 हजार रुपए भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 19 अप्रैल 2024 को पीएनबी के सीएसपी संचालक बोखड़ा के मनोज कुमार साह बनौल बैंक से 1.70 लाख रुपए निकासी कर लौट रहा था. गढ़ौल कब्रिस्तान के समीप बाइक सवार दो अपराधी ने पिस्टल का भय दिखाकर रुपए लूट लिए. इस संबंध में नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. उक्त लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करते हुए तकनीकी साक्ष्य व भौतिक सत्यापन करते हुए कांड में शामिल अपराधकर्मी पप्पू यादव को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त उजला रंग का अपाचे जब्त कर ली गयी है. पूछताछ में अन्य अपराधकर्मियों का नाम बताया गया है. जिनके विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. इस मामले में बोखड़ा थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी दल में बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय, नानपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि कुमार गौरव सिन्हा भी सशस्त्र बल के साथ शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version