धूमधाम से मना श्री मारवाड़ी ब्राहमण पंचायत का 66वां वार्षिकोत्सव

श्री मारवाड़ी ब्राह्मण पंचायत, सीतामढ़ी का 66वां वार्षिकोत्सव ऋषि पञ्चमी के अवसर पर गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By VINAY PANDEY | August 29, 2025 7:07 PM

सीतामढ़ी. श्री मारवाड़ी ब्राह्मण पंचायत, सीतामढ़ी का 66वां वार्षिकोत्सव ऋषि पञ्चमी के अवसर पर गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा मिश्र एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल किशोर शर्मा के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकालकर उत्सव का शुभारंभ किया गया. मद्याह्न में संस्था के महासचिव इंद्र चंद्र शर्मा ने भगवान् श्री परशुराम की पूजा पंडित शशि शर्मा के सानिध्य में सकी. संध्या करीब 4.30 बजे वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पंडित बाबूलाल मिश्र, विशिष्ट अतिथि डॉ रामेश्वर झा तथा प्रसिद्ध विधिवेत्ता अमरनाथ मिश्रा ने अपने उद्बोधन से मार्गदर्शन किया. विशेष अतिथि रामशंकर शास्त्री, सुधीर मिश्रा, रंजीत मिश्रा व समाजसेवी अभिषेक मिश्रा शिशु भी कार्यक्रम में शामिल हुए. संस्था के महासचिव ने संस्था के कार्यो पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि पंडित बाबूलाल मिश्रा के हाथों संस्था द्वारा आयोजित “सनातन संस्कृति उत्थान प्रतियोगिता ” के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. धन्यवाद् ज्ञापन संस्था के पदेन अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा मिश्र ने किया. महोत्सव को सफल बनाने में श्री सुशील जोशी, नीरज व्यास, पवन मिश्रा, अनिल शर्मा इंदोरिया, पंडित शशि शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, पंकज व्यास, सोनू शर्मा गंगावत, नरेंद्र शर्मा, गोविंद शर्मा (सोनू), गोविंद शर्मा गंगावत, बाबूलाल शर्मा (बऊआ जी) व नवीन चौधरी की सक्रिय भूमिका रही. अधिवेशन के बाद स्वरुचि भोज का आयोजन भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है