टेंपो से 417 बोतल शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान टेंपो से 417 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की है.

By VINAY PANDEY | June 22, 2025 7:00 PM

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान टेंपो से 417 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की है. साथ ही मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान राजोपट्टी निवासी नरेश मुखिया के पुत्र कर्ण कुमार एवं घघरा निवासी सोनफी मुखिया के पुत्र दिनेश मुखिया के रुप में की गयी है. तस्करी में प्रयुक्त टेंपो जब्त कर ली गयी है. इस संबंध में जमादार गौरव कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पति पत्नी समेत तीन आरोपित गिरफ्तार

सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के बनौली गांव में छापेमारी कर दहेज हत्या व मारपीट मामले में फरार पति, पत्नी समेत तीन आरोपितों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह व सअनि अरुण कुमार पूरी के संयुक्त नेतृत्व में दहेज हत्या मामले में आरोपी खेलावन पासवान के पुत्र उमेश पासवान को जबकि मारपीट मामले में आरोपी दिनेश पासवान के पुत्र भरोस पासवान व उसकी पत्नी गुड़िया कुमारी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनो आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है