sitamarhi news : जिले के 41 पुलिस कर्मियों का दूसरे जिले में तबादला

जिले के विभिन्न थानों व प्रतिष्ठानों में पदस्थापित 41 पुलिस कर्मियों का दूसरे जिले में तबादला किया गया है. इनमें 11 पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा), तीन सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (जमादार) एवं 27 हवलदार शामिल हैं.

By VINAY PANDEY | May 22, 2025 10:22 PM

सीतामढ़ी. जिले के विभिन्न थानों व प्रतिष्ठानों में पदस्थापित 41 पुलिस कर्मियों का दूसरे जिले में तबादला किया गया है. इनमें 11 पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा), तीन सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (जमादार) एवं 27 हवलदार शामिल हैं. इसको लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) ने आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक, दारोगा उमाशंकर सिंह को सारण, नरेंद्र उपाध्याय को मुंगेर, श्याम नंदन कुमार को भागलपुर, सुनील कुमार को लखीसराय, पुअनि प्रशिक्षण अनिरुद्ध कुमार महतो को पटना, रामाशीष सिंह को अररिया, सत्येंद्र प्रसाद को बगहा, निलेश कुमार सिंह को रेल जमालपुर, गौतम कुमार को रेल पटना, मो हसीबल जमा खां को रेल जमालपुर तथा मोहन पासवान को बक्सर जिले में पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा जमादार बचनधारी प्रसाद को गोपालगंज, सुनील कुमार सिंह को मुंगेर एवं सत्येंद्र कुमार को मुंगेर जिले में पदस्थापित किया गया है. वहीं, हवलदार सुनैना देवी को भोजपुर, राजाराम यादव को पश्चिम चंपारण, मो जावेद को पटना, शिवजी पासवान को पटना, महंथ यादव को मधुबनी, कलीम खां को कटिहार, रविश कुमार यादव को पटना, विरेंद्र सिंह को गया, सर्जुन दास को पूर्वी चंपारण, राम ईश्वर दास को पूर्णिया, प्रमोद कुमार यादव को मधुबनी, संजय कुमार सिंह को समस्तीपुर, रामनरेश् यादव को बगहा, विजय कुमार को पटना, देव कुमारी देवी को बगहा, पवन कुमार पासवान को नालंदा, सुनील कुमार द्विवेदी को पटना, अभिषेक कुमार सिंह को गोपालगंज, बलिराम शर्मा को बेगूसराय, उपेंद्र साह को दरभंगा, जुगेश्वर रविदास को पटना, सुरेंद्र सिंह को मुंगेर, पवन कुमार को पूर्वी चंपारण, अजय कुमार राम को रेल मुजफ्फरपुर, दिनेश कुमार को नालंदा, मो हेसामुहद्दीन को नौगछिया एवं अनिता देवी को रेल जमालपुर में पदस्थापित किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरण समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में इन्हें तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किये जाने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है