पुपरी के सिंगियाही सरेह से दमकल की चोरी

पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के सिंगियाही गांव के सरेह से विगत रात अज्ञात चोरों ने दमकल की चोरी कर ली. पपिंग सेट के मालिक स्व कपिलदेव प्रसाद सिंह के पुत्र विश्वनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि विगत बीस वर्षों से उक्त बोरिंग पर दमकल लगा रहता था. लोगों का कहना है कि गत रात अज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 5:01 PM

पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के सिंगियाही गांव के सरेह से विगत रात अज्ञात चोरों ने दमकल की चोरी कर ली. पपिंग सेट के मालिक स्व कपिलदेव प्रसाद सिंह के पुत्र विश्वनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि विगत बीस वर्षों से उक्त बोरिंग पर दमकल लगा रहता था. लोगों का कहना है कि गत रात अज्ञात चोरों ने पिकअप वैन पर लाद कर लेते चला गया. दमकल के मालिक श्री सिंह ने घटना की शिकायत स्थानीय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार से किया है. मालूम हो कि विगत दो वर्ष पूर्व दमकल चोरों की उद्भेदन होने व दमकल बरामद होने पर इस क्षेत्र में दमकल की चोरी बंद हो गयी थी. दमकल व चोर दोनों जिले के भूभैरो गांव से बरामद हुआ था. बरामद दमकल थाना क्षेत्र के बैगरी गांव निवासी कामेश्वर ठाकुर का था. श्री ठाकुर व पुलिस की संयुक्त सहयोग से उक्त दमकल बरामद हुआ था.