इन और आउट को लेकर 22 शिक्षकों से जवाब-तलब
शिक्षा विभाग की सख्ती के बावजूद जिले के बहुत सारे शिक्षक अब भी ने तो समय पर विद्यालय पहुंच रहे है
सीतामढ़ी. शिक्षा विभाग की सख्ती के बावजूद जिले के बहुत सारे शिक्षक अब भी ने तो समय पर विद्यालय पहुंच रहे है और न निर्धारित अवधि तक स्कूल में ठहर रहे है. इस तरह के शिक्षकों में से बेलसंड प्रखंड के भी 22 शिक्षक शामिल है, जिनसे स्थानीय बीईओ द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है. इन व आउट के नियम को लेकर इन शिक्षकों को 24 घंटे के अंदर जवाब उपलब्ध नहीं करने पर कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी गई है.
ई-शिक्षाकोष पोर्टल से 20 नवंबर का डाटा प्राप्त कर विलंब से स्कूल आने व निर्धारित समय से पूर्व चले जाने को लेकर संबंधित प्रधान शिक्षक/शिक्षकों को चिन्हित किया गया है. शिक्षकों के उक्त कार्यशैली को बीईओ ने प्रथम दृष्ट्या अनुशासनहीनता एवं विभागीय निर्देशों की अवहेलना करार दिया है.इन स्कूलों के हैं आरोपित शिक्षक
जिन स्कूलों के शिक्षकों पर उक्त आरोप है, उनमें क्रमशः उत्क्रमित हाईस्कूल दमामी मठ, मवि शिवनगर, प्रावि महेशपुर भंडारी न्यू, बीएस भटौलिया पताही, प्रावि पताही पश्चिमी टोल न्यू, मवि ओलीपुर, कंसार, लोहासी, भोरहा मल, भोरहा मुशहर टोल, मारर, बसौल, माची बालक, चंदौली व गोटवारा, प्रावि गढ़वा बड़ा पचनौर, भरवारी डोम टोल, चंदौली ईदगाह टोला नया, कंसार मस्जिद टोल नया, झौआ परराही नया, मारर पुरानी गांव नया, डुमरा पुनर्वास नया, बेलसंड वार्ड नंबर 10 बी, श्री गुरुशरण हाईस्कूल बेलसंड, उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपौली व हितनारायण हाईस्कूल चंदौली शामिल है.इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण
जिन शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है, उनमें उक्त विद्यालयों के क्रमशः अमित कुमार, लालकिशोर मंडल, सविता, प्रतिमा कुमारी, स्वप्ना राज, चिंता कुमारी, दुर्गेश कुमार, रत्नेश राम, विनीता कुमारी, सना सबरी, गोपाल कुमार, मनोज कुमार चौधरी, पवन कुमार, अजय कुमार, मासूम जमाल, सेराजुल हक, कनीज फातिमा, मनीष प्रकाश, सुबोध कुमार, पवन कुमार, अजय कुमार चौधरी, रेजाउर रहमान मक्की, संजय राम, मोतिउर रहमान, कृष्णकांत कुमार, कुमारी विमला आर्य, अरूण कुमार चौधरी, नीता कुमारी, हरिशंकर सिंह, पंकज कुमार पाठक, असगर अली, प्रियंका शर्मा, अशोक कुमार, राजेश कुमार, आरोही, नजरिन, ज्योति कुमारी, मधुरेंद्र कुमार, मयंक कुमार, निगम कुमारी व गणेश सहनी शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
