गुरु गोष्ठी में अनुपस्थित प्रधान शिक्षकों से स्पष्टीकरण
— संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कटेगा वेतन : बीइओबोखड़ा . प्रखंड के बीआरसी नया टोला कार्यालय में गत तीन दिसंबर को आयोजित गुरु गोष्ठी में अनुपस्थित रहने वाले प्रधान शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बीआरसी प्रभारी शिवशंकर पंडित को दिया है. प्रभारी श्री पंडित ने इसकी पुष्टि करते हुए […]
— संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कटेगा वेतन : बीइओबोखड़ा . प्रखंड के बीआरसी नया टोला कार्यालय में गत तीन दिसंबर को आयोजित गुरु गोष्ठी में अनुपस्थित रहने वाले प्रधान शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बीआरसी प्रभारी शिवशंकर पंडित को दिया है. प्रभारी श्री पंडित ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी प्रधान शिक्षकों को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि वे सभी माह में निर्धारित तीसरी तिथि को गुरु गोष्ठी में निश्चित तौर पर शामिल हो. निर्देश के बाद भी शामिल नहीं होने वाले प्रधान शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने से संबंधित कागजात तैयार किया जा रहा है. संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर अनुपस्थित रहने वाले प्रधान शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट लिया जायेगा. अनुपस्थित रहने वालेे प्रधान शिक्षकों में राहुल मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक वीरेंद्र कुमार चंचल, मध्य विद्यालय बनौल कन्या के सुरेश राय, मध्य विद्यालय भाउर के निशा शाही, मध्य विद्यालय उखरा के भाग्य नारायण चौधरी, प्राथमिक विद्यालय सतवारा के अंजु रानी, प्राथमिक विद्यालय दरिमा बंडाही, चकौती के मीना चौधरी, प्राथमिक विद्यालय बलुआहा बनौल के साहिस्ता प्रवीण, प्राथमिक विद्यालय पूर्वी टोला सिंघाचौड़ी के पंकज कुमार व प्राथमिक विद्यालय जिला टोला बनौल के राजकुमारी का नाम शामिल है.
