संधवारा मेला ग्राउंड में 20-20 क्रिकेट टुर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

प्रखंड के मधुरापुर पंचायत स्थित संधवारा मेला ग्राउंड में रविवार को अमर शहीद रामफल मंडल की स्मृति में 20-20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 8:12 PM

बाजपट्टी. प्रखंड के मधुरापुर पंचायत स्थित संधवारा मेला ग्राउंड में रविवार को अमर शहीद रामफल मंडल की स्मृति में 20-20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. राजद महिला नेत्री वंदना कुमारी एवं पंचायत के मुखिया लालजी कुमार मुख्य अतिथि के रूप में थे. पहला मुकाबला बाचोपट्टी नरहा एवं बनगांव के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर बनगांव ने क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया. वहीं, बाचोपट्टी नरहा की टीम ने 16 ओवरों में नौ विकेट खोकर 107 रन बनायी. जवाब में बनगांव की टीम 9.1 ओवर में चार विकेट खोकर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के नीतीश को दिया गया. अंपायर के रूप में दीपक कुमार व नितेश कुमार थे. इस्कोरर के रूप में मुकेश कुमार व संतोष कुमार, कमेंट्री की कमान वसीम अकरम, समीम राजा एवं श्याम गोपाल ने संभाली. आयोजक सरोज कुमार, मो शहाबुद्दीन, संजय गुप्ता, अशोक कुमार व भरत मंडल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है