विद्यापति ब्राह्मण सभा ने धूमधाम से मनायी 18वीं वर्षगांठ
नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर-45 कैलाशपुरी मुहल्ला स्थित आवास पर अध्यक्ष आचार्य शिवशंकर झा की अध्यक्षता में धूमधाम से 18 वीं वर्षगांठ मनायी गयी.
सीतामढ़ी. विद्यापति ब्राह्मण सभा की ओर से 15 अगस्त को सभा के निदेशक व वरीय अधिवक्ता तुंग नारायण झा के नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर-45 कैलाशपुरी मुहल्ला स्थित आवास पर अध्यक्ष आचार्य शिवशंकर झा की अध्यक्षता में धूमधाम से 18 वीं वर्षगांठ मनायी गयी. इस क्रम में आमसभा के दौरान सचिव द्वारा लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के साथ हीं संगठन की मजबूती के लिए रणनीति बनाई गई. इस दौरान वर्ष 2025 में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं द्वारा शॉल, मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने के साथ हीं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. बताया गया कि सम्मानित बच्चों में कृष्ण कुमार मिश्रा की पुत्री निशा भारती, नित्यानंद झा की पुत्री मुस्कान राज एवं विपिन कुमार चतुर्वेदी के पुत्र आशुतोष राज शामिल हैं. बाद में प्रीति भोज का आयोजन हुआ. मौके पर सभा के पूर्व अध्यक्ष श्याम चंद्र झा, कोषाध्यक्ष शंकर मिश्र, सदाशिव झा, अधिवक्ता पुरेंद्र झा, रमेश चंद्र झा, रत्नेश्वर झा, रमानाथ झा, दिलीप झा, अमरनाथ झा, कामोद पाठक, आलोक झा, निरंजन झा, परशुराम सेना के अध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्र, संस्थापक ऋषि झा, अरुण कुमार तिवारी, आनंद झा, सुनील कुमार झा, डॉ अमिताभ झा, रत्नेश्वर मिश्र व अनिल झा समेत बड़ी संख्या में सदस्य गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
