sitamarhi news : 1350 बोतल शराब व तीन बाइक जब्त, तस्कर फरार

मद्य निषेध विभाग की टीम ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सरवाड़ा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 1350 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ तीन बाइक को जब्त कर लिया गया.

By VINAY PANDEY | May 20, 2025 10:14 PM

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सरवाड़ा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 1350 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ तीन बाइक को जब्त कर लिया गया. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में दारोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

मारपीट मामले में आरोपित दो महिलाएं गिरफ्तार

सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने महिला कांस्टेबल के सहयोग से सोमवार की रात थाना क्षेत्र के पठनपुरा गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले में फरार दो आरोपी महिला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि केस के अनुसंधानक पुअनि जमशेद आलम के नेतृत्व में गिरफ्तार मो वारिश की पत्नी जहिमा खातून व दुखा अंसारी की पुत्री शबाना खातून को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है