1350 बोतल शराब व तीन बाइक जब्त, तस्कर फरार

नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 1350 बोतल देसी शराब व तीन बाइक को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | August 18, 2025 7:53 PM

सुरसंड. गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने सोमवार की दोपहर गोपालपुर गांव के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 1350 बोतल देसी शराब व तीन बाइक को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही दो तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ भाग निकला. पकड़े गए तस्कर की पहचान सुरसंड नगर पंचायत वार्ड संख्या नौ निवासी देवेंद्र साह के पुत्र करण कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में बरामद शराब व बाइक को जब्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है