बिहार : सीतामढ़ी जेल में डॉन की बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल मामला, चार जेलकर्मियों पर गिरी गाज

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जेलमें बंद कुख्यात पिंटू तिवारीके जन्मदिन पार्टी का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडियापर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में खलबली मची है. दरअसल, वायरल वीडियो में कुख्यातपिंटूतिवारी अपने साथियों को जन्मदिन पर पार्टी देते नजर आ रहा है. मामले में जेल आइजी ने जांच का आदेश दिया है.इनसबके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2019 2:18 PM

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जेलमें बंद कुख्यात पिंटू तिवारीके जन्मदिन पार्टी का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडियापर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में खलबली मची है. दरअसल, वायरल वीडियो में कुख्यातपिंटूतिवारी अपने साथियों को जन्मदिन पर पार्टी देते नजर आ रहा है. मामले में जेल आइजी ने जांच का आदेश दिया है.इनसबके बीच जेलप्रशासनकी ओर से तत्‍काल कार्रवाई करते हुए चार जेलकर्मियों को निलंबित कर दियागया है.


गौर हो कि वायरल विडियो में स्पष्ट तौर पर पिंटू को बर्थ-डे केक काटते, मिठाई खिलाते, कुछ बंदियों के साथ मटन पार्टी करते तथा मोबाइल पर खुलेआम सेल्फी लेते दिखाया गया है. बता दें कि शातिर पिंटू तिवारी दरभंगा के बहेड़ी में डबल इंजीनियर मर्डर केसका आरोपितहै. स्थानीय मंडल कारा में बंद हत्या, रंगदारी, लूट समेत कई संगीन मामलों का आरोपित पिंटू तिवारी बंदियों के साथ मिलकर खुले तौर पर जेल में अपनी बर्थ-डे पार्टी मनायी है.

इतना ही नहीं, मटन पार्टी के दौरान ही दूसरा बंदी खुलेआम मोबाइल पर बातें करता दिख रहा है. वायरल वीडियो फुटेज में कुछ साथी बंदियों की ओर से पिंटू को उपहार देते भी दिख रहे है. बर्थ-डे केक के साथ ढेर सारे रसगुल्ले भी रखे गये हैं. मालूम हो कि पिंटू तिवारी 11 अप्रैल, 2016 को पटना एसटीएफ द्वारा पटना के कारगिल चौक के पास गिरफ्तार हुआ था. वह मुकेश पाठक गिरोह का शार्प शूटर है. उस पर दरभंगा के बहेड़ी में निर्माण कंपनी के दो इंजीनियर की हत्या करने का आरोप है.

दरभंगा के तत्कालीन आइजी ने पिंटू पर 50 हजार का इनाम घोषित करने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था. उसके विरुद्ध सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर व पूर्वी चंपारण के विभिन्न थानों में मामला दर्ज है. जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय ने वायरल वीडियो को गंभीर मामला बतातेहुए कहा था कि वह इसकी जांच कर रहे हैं. जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, जेल आइजी मिथिलेश मिश्र ने जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय से जवाब-तलब किया है. उन्होंने रिपोर्ट मांग जांच का आदेश दिया है