Sitamarhi: 12 बीडीओ को मिली चमचमाती नयी गाड़ियां

जिले के 12 प्रखंडों के बीडीओ को पटना में नयी चमचमाती गाड़ियां मिली है.

By DIGVIJAY SINGH | April 26, 2025 7:30 PM

Sitamarhi: सीतामढ़ी. जिले के 12 प्रखंडों के बीडीओ को पटना में नयी चमचमाती गाड़ियां मिली है. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा उक्त वाहन उपलब्ध कराया गया है. इस वाहन को प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा 17 अप्रैल को ही डीएम को पत्र भेज कर सूचना दे दी गयी थी, जिसमें यह कहा गया था कि संबंधित बीडीओ एक चालक के साथ पटना आयेंगे. बताया गया है कि पटना के शास्त्रीनगर स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से समीक्षात्मक बैठक बुलाई गयी थी, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा की गयी. बाद में सूबे के 422 बीडीओ को सरकारी प्रखंड वाहन उपलब्ध कराया गया. उसमें जिले के 12 बीडीओ शामिल हैं. इनमें क्रमश: बथनाहा, परिहार, नानपुर, बैरगनिया, बेलसंड, रीगा, सुरसंड, पुपरी, सोनबरसा, डुमरा, रुन्नीसैदपुर एवं मेजरगंज बीडीओ इत्यादि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है