कार समेत 60 लाख मूल्य के 107.32 क्विंटल गांजा जब्त, पिता-पुत्र गिरफ्तार

हरारी दुलारपुर चौक के समीप एनएच 227 पर नाकेबंदी कर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 107.32 किलोग्राम गांजा के साथ एक कार पर सवार पिता-पुत्र तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | January 6, 2026 6:49 PM

सुरसंड(सीतामढ़ी). गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को स्थानीय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के हरारी दुलारपुर चौक के समीप एनएच 227 पर नाकेबंदी कर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 107.32 किलोग्राम गांजा के साथ एक कार पर सवार पिता-पुत्र तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के मसहा वार्ड संख्या दो निवासी रविंद्र महतो के पुत्र उमेश महतो व उमेश महतो के पुत्र देवराज कुमार के रूप में हुई है. दोनों पिता-पुत्र शराब लदी कार से परिहार थाना क्षेत्र के खोकसी पिपरा गांव जानेवाली ग्रामीण सड़क से आ रहा था. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता एवं पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर परशुराम सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके ही नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह, सअनि राकेश कुमार, चौकीदार उदय राय, वैद्यनाथ दास, मो उजाले अंसारी व पुलिस बल के साथ हरारी दुलारपुर चौक से खोकसी पिपरा जानेवाली ग्रामीण सड़क पर नाकेबंदी कर बीआर 06डीएन 3353 नंबर की कार को रोककर तलाशी ली गयी. तलाशी लेने पर उक्त कार से जालीदार प्लास्टिक की सात बोरी में पैक 107.32 किलो गांजा बरामद हुआ. कार समेत जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपये आंकी गयी है. गांजा व कार को जब्त कर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों पिता-पुत्र तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है