मदरसे के मौलवी ने नाबालिग छात्रा से िकया दुष्कर्म, प्राथमिकी

शेखपुरा :सोमवार को जिले के मेहुस थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित मदरसे के मौलवी ने एक 13 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित बालिका के साथ उसके परिजन महिला थाने शेखपुरा पहुंचकर दुष्कर्मी मौलवी के विरुद्ध लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी है. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 7:48 AM

शेखपुरा :सोमवार को जिले के मेहुस थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित मदरसे के मौलवी ने एक 13 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित बालिका के साथ उसके परिजन महिला थाने शेखपुरा पहुंचकर दुष्कर्मी मौलवी के विरुद्ध लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी है. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि इस मामले में लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बरहरा निवासी स्व. हैदर अली के पुत्र और मदरसा के मौलवी मो सईदुररहमान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मुकदमें में उल्लेख किया गया है

कि मेहुस थाना क्षेत्र के एक गांव में ही रहकर मौलवी मदरसे में गांव के बच्चों को पढ़ाया करता है. पीड़िता अपने भाई के साथ उक्त मौलवी से ट्यूशन भी पढ़ती थी. पिछले दिनों मौलवी ने बहला-फुसलाकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद से जब बालिका मौलवी के पास पढ़ने जाने से इन्कार कर दिया, तो परिवार वालों ने उससे पूछताछ की.
इस दौरान बालिका ने मौलवी द्वारा दुष्कर्म करने की बात बतायी. साथ ही यह भी बताया कि इस बात की जानकारी किसी को देने पर मौलवी ने उसके भाई को जान से मार देने की धमकी भी दी थी. इससे भयभीत होकर बालिका घटना के बारे में किसी को बता नहीं पा रही थी. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से मौलवी उस गांव में नहीं आया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
छात्रा के पढ़ने जाने से इन्कार करने पर खुला राज
लखीसराय जिले के रामगढ़ थाने के बरहरा का रहनेवाला है मौलवी