बिहार में फिर एक मुखिया पति की हत्या, शिवहर में जाप नेता को मॉर्निग वॉक के दौरान गोलियों से भूना

बिहार में पंचायत चुनाव के बाद से लगातार जनप्रतिनिधि व उनके स्वजनों पर जानलेवा हमला जारी है. शिवहर में मुखिया पति सह जाप नेता को मॉर्निंग वॉक के दौरान गोलियों से भूनकर छलनी कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2022 1:47 PM

बिहार में अपराधी बेखौफ होकर पंचायत प्रतिनिधि व उनके स्वजनों को निशाना बना रहे हैं. सोमवार को अलसुबह शिवहर में मुखिया पति सह जाप नेता की हत्या गोली मार कर दी गयी. मृतक जनअधिकार पार्टी के नेता भी थे और पूर्व में मुखिया भी रह चुके थे.

डुमरी कटसरी प्रखंड के रामवन गांव में जब मुखिया पति मार्निंग वॉक के लिए जब सोमवार को निकले तो बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. जख्मी हालत में उन्हें मुजफ्फरपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

अपराधियों ने सोमवार को सुबोध राय की हत्या कर दी. सुबोध राय जिले के रामबन रोहुआ पंचायत के पूर्व मुखिया थे. वर्तमान में उनकी पत्नी मुन्नी देवी इस पंचायत की मुखिया हैं. हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में उन्हें जीत मिली. मृतक सुबोध राय पप्पू यादव की पार्टी जनअधिकार पार्टी यानी जाप से भी जुड़े हुए बताये जाते हैं. विधानसभा चुनाव में जाप पार्टी ने उन्हें सीतामढ़ी के बेलसंड विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था.

सोमवार सुबह मार्निंग वॉक के लिए वो घर से निकले और पूर्व से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उनके पेट और सीने में गोली दाग दी. हत्या की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान तेज की हुई है. घटना के बाद इलाके में तनाव भी बना रहा. मृतक के परिजनों ने मुजफ्फरपुर में अस्पताल में हंगामा किया.

Next Article

Exit mobile version