बिहार: आंधी चली तो पटना-भागलपुर में पुलिस थानों के छत उड़ गए, फिर हुआ कुछ ऐसा कि जानकर रह जाएंगे हैरान..

बिहार में शुक्रवार को भीषण आंधी-बारिश चली. पटना और भागलपुर के दो थानों की शेड यानी छत ही उड़ गयी. अचानक पुलिसकर्मियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. पटना में बिजली के खंभे पर जाकर शेड लटक गया जिससे सबके बीच करंट का भय बन गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 27, 2023 12:58 PM

Bihar Weather: बिहार में मौसम का उपद्रव लगातार जारी है. शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-पानी से जनजीवन प्रभावित रहा. पटना और भागलपुर में पुलिस थानों को नुकसान पहुंचा. पटना में थाने का शेड उड़ गया तो भागलपुर में थाने का पुलिस बैरक आंधी में उड़ गया.

कदमकुआं थाने का शेड उड़ा

पटना में तेज आंधी-पानी ने कदमकुआं थाने में नुकसान पहुंचाया है. इस हादसे में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. वहीं शेड के नीचे रखा कंप्यूटर, कुर्सी, एफआइआर की कॉपी समेत अन्य सामान तहस-नहस हो गया. दरअसल शुक्रवार की देर शाम तेज आंधी- बारिश में कदमकुआं थाने का शेड उड़ गया.

थाना परिसर में भगदड़

स्टील का शेड उड़ते ही पास के ट्रांसफॉर्मर से टकरा गया, जिसके कारण जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज होते ही थाना परिसर में भगदड़ मच गयी. तेज हवा में शेड के नीचे रखे सारे सामान उड़ गये और तहस-नहस हो गया. हवा इतनी तेज थी कि कोई पुलिसकर्मी हिम्मत नहीं जुटा पाये कि वह सामान को सुरक्षित थाना के मुख्य कार्यालय में ले आये. वहीं दूसरी ओर बिजली के पोल पर शेड के लटके होने की वजह से करंट का भी खतरा मंडरा रहा था.

Also Read: पटना में साइकलोन सिस्टम की वजह से हुई तेज आंधी-बारिश, जानें कैसा रहेगा अगले दो दिनों का मौसम…
बिजली का तार भी टूट गया

शेड के टकराने की वजह से बिजली का तार भी टूट गया, जिससे पुलिसकर्मी काफी डरे हुए हैं. वहीं थाना की बिजली गुल हो गयी. कदमकुआं थाना फिलहाल बहादुरपुर इलाका स्थित मोइनुल हक स्टेडियम के सीढी के नीचे चल रहा है. कमदुकआं थानेदार विमलेंदु कुमार ने बताया कि आंधी-पानी से काफी नुकसान हुआ है. बिखरे पड़े सामान को सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया है.

नवगछिया में आंधी में उड़ गया थाने का बैरक, जवान घायल

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में देर रात अचानक आफत बनकर आई आंधी से भारी नुकसान हुआ. नदी थाना में निर्मित पुलिस बैरक का चदरे का छत उड़ गया और उसमें मौजूद होमगार्ड जवान चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार एवं जेएसआई मुकुंद मुरारी के सहयोग से घायल जवान को इलाज के लिए खरीक पीएचसी लाया गया. जहां घायल जवानों का इलाज हुआ. किसी के हताहत की सूचना नहीं है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version