Sasaram News : सरकार की जीविका योजना से महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर

रविवार को बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ, प्रखंड बिक्रमगंज की बैठक डुमरांव स्थित एक निजी सभा हॉल में आयोजित हुई.

By PRABHANJAY KUMAR | September 7, 2025 9:35 PM

बिक्रमगंज. रविवार को बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ, प्रखंड बिक्रमगंज की बैठक डुमरांव स्थित एक निजी सभा हॉल में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ की अध्यक्षा प्रेमलता देवी ने की. सचिव शारदा देवी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कभी घर की चहारदीवारी में सिर्फ खाना बनाने तक सीमित रहने वाली महिलाएं आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीविका योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर बनकर समाज में पहचान बना रही हैं. बिहार सरकार ने महिलाओं को पंचायती चुनावों में 50 प्रतिशत और सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देकर सशक्त बनाया है. साथ ही महिलाओं के नाम से राशनकार्ड, गैस कनेक्शन तथा जीविका दीदियों के मान-सम्मान को बढ़ाने की दिशा में भी सार्थक पहल की गयी है. जीविका कैडरों ने सरकार को साधुवाद देते हुए कहा कि महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक विकास की इस उड़ान को और मजबूत बनाने के लिए वे कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं. बैठक में जीविका दीदियों ने अपनी मांगों को काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया. बैठक में बड़ी संख्या में जीविका कैडर संघ की सदस्याएं उपस्थित थीं. जीविका दीदियों की प्रमुख मांगें जीविका कर्मी की बहाली में कैडरों को उम्र सीमा में छूट दी जाये. अन्य विभागों की तरह जीविका कैडर का भी पहचान पत्र (आइडी कार्ड) जारी हो. 20 कार्य दिवस की जगह 30 दिन का कार्य दिवस निर्धारित किया जाये. आंगनबाड़ी व आशा की तरह जीविका कैडरों को भी ड्रेस उपलब्ध कराया जाये. बहाली में पुराने कैडरों को योग्यता के आधार पर प्रोन्नति का अवसर मिले. ग्राम संगठन के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को भी मानदेय निर्धारित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है