Sasaram News : दो दर्जन से अधिक घरों में भरा पानी

रोहतास नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ जो नगर पंचायत का दूसरा सबसे बड़ा वार्ड है, उसका एक टोला रहमानाबाद में लगभग दो दर्जन से अधिक घर पानी में डूबा है.

By PRABHANJAY KUMAR | August 21, 2025 9:43 PM

अकबरपुर. रोहतास नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ जो नगर पंचायत का दूसरा सबसे बड़ा वार्ड है, उसका एक टोला रहमानाबाद में लगभग दो दर्जन से अधिक घर पानी में डूबा है. मुहल्ले के परेशानियों को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए होम पाइप के जरिए पानी के निकासी के लिए कार्य युद्ध स्तर पर लगाया है. ऐसे में लोगों को राहत तो मिल जायेगी, लेकिन इसका परमानेंट समाधान नहीं हो पायेगा. टोला वासियों का कहना है कि बरसात के दिनों में जंगल से पानी आता है, वह पानी मुहल्ले में जम जाता है और उसकी निकासी नहीं होने के कारण सभी लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई हो जाती है. इससे कीड़ा मकोड़ा भी घर में प्रतिदिन घुस रहा है और लोगों को जान का खतरा बना हुआ है. वार्डवासी ने कहा कि पिछले दो दशक से कई नेता आये और चले गये, मगर किसी द्वारा आज तक टोला का विकास नहीं हुआ, सिर्फ आश्वासन ही मिलता रह गया. टोला के लोग अपने घरों से निकलने के लिए आज तक रास्ता के टोह में भटक रहे हैं. लोगों ने कहा कि नगर पंचायत के भी गठन हुए लगभग तीन साल से अधिक होने वाला है, उनसे भी उम्मीद मुहल्लेवासियों को धीरे धीरे घटती जा रही है. लोगों की मानें तो बरसात के दिनों में घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. बच्चों को विद्यालय जाने में परेशानी हो रही है. क्या कहते हैं वार्डवासी – –लगभग दो दशक से मैं इस मुहल्ले में मकान बनाकर रह रहा हूं. आज तक सभी लोगों की गली में पानी बहता है, जिस से लोग काफी परेशान रहते थे. नगर पंचायत इसका निदान हमेशा के लिए करे, यही आग्रह है . बाबू खान, रहमानाबाद, वार्ड नंबर आठ — काफी बड़ा मुहल्ला है और इसकी बनावट भौगोलिक दृष्टि से ऊंचा नीचा है. घर के अगल बगल पानी भरा है, नाला निर्माण से सैकड़ों घरों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. – इजहार अहमद, वार्ड नंबर आठ, रहमानाबाद रोहतास नगर पंचायत क्या कहते हैं वार्ड पार्षद — बोर्ड की बैठक में योजना पास करा लिया जायेगा, उसके बाद परमानेंट समाधान हो जायेगा. अभी फिलहाल पानी की निकासी के लिए कार्य किया जा रहा है.- गुलाम सरवर अंसारी, वार्ड पार्षद, रोहतास नगर पंचायत –लोगों की समस्या को देखते हुए होम पाइप लगाकर पानी की निकासी करायी जा रही है. जल्द योजना को तैयार कर पक्का नाला का निर्माण कर लिया जायेगा.- अमन गुप्ता, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर आठ कहते हैं आधिकारी :- वार्ड वासियों को चाहिए कि पानी निकासी की जगह मिलजुल कर दे दें. जब तक रास्ता नहीं देंगे, तो पानी निकलना मुश्किल है. इसलिए फिलहाल पानी का निकासी होम पाइप से की जा रही है, जिससे लोगों को राहत मिल सके. – अमित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत रोहतास वार्ड नंबर आठ की स्थिति – कुल मतदाता 1009 पुरुष 526 महिला 483 आंगनबाड़ी – 2 मिडिल स्कूल – 2 हाइस्कूल – 2 रोहतास थाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पशु चिकित्सालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है