बक्सर रजवाहा से महिला की शव बरामद

सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने देखा तैरता शव

By ANURAG SHARAN | December 7, 2025 6:21 PM

फोटो-4- रजवाहा से शव निकलते चौकीदार,

संझौली.

थाना क्षेत्र के मोतिहारी गांव के पास बक्सर राजवाहा से रविवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. रजवाहा किनारे टहलने गये ग्रामीणों ने पानी में तैरता शव देखा और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया. शव बुरी तरह सड़ा हुआ था, जिसे देखकर इलाके में सनसनी फैल गयी. थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि शव अत्यधिक सड़ी अवस्था में है, जिससे मृतका की पहचान कर पाना फिलहाल मुश्किल है. हालांकि कपड़ों के आधार पर यह स्पष्ट है कि शव महिला का है. उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण, उम्र और अन्य तथ्यों का पता चल सकेगा. फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है