Sasaram News : दो किरायेदार भिंड़े, एक ने दूसरे को मारी गोली, जख्मी

नोखा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित जहाज महल के समीप बुधवार की रात करीब आठ बजे एक मकान में किराये के मकान में रह रहे दो किरायेदार आपस में भिड़ गये.

By PRABHANJAY KUMAR | September 4, 2025 9:46 PM

नोखा. नोखा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित जहाज महल के समीप बुधवार की रात करीब आठ बजे एक मकान में किराये के मकान में रह रहे दो किरायेदार आपस में भिड़ गये. इस मामले में हाथापाई से लेकर गोली तक चल गयी. गोली लगने से एक किरायेदार जख्मी हो गया. जख्मी युवक बघैला थाना क्षेत्र के खैरही गांव निवासी धर्मराज पासवान के 23 वर्षीय पुत्र राजकुमार बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल से कट्टा व एक खोखा बरामद कर गोली चलाने वाला युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात जख्मी राजकुमार व धर्मपूरा थाना क्षेत्र के दुधार गांव निवासी विपिन पासवान के पुत्र विक्की पासवान के बीच पत्नी से बात करने के बीच बात विवाद हुआ. उसके बाद दोनों आपस में उलझ पड़े, फिर विवाद बढ़ता गया. उसके बाद विक्की पासवान ने राजकुमार पर कट्टा से गोली चला दी. गोली से राजकुमार जख्मी हो गया. गोली चलने की घटना के जैसे ही घटी, उसके बाद वहां आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी और मामले की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल से जख्मी युवक को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में जख्मी राजकुमार ने विक्की पासवान व उसकी पत्नी मोना कुमारी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि विक्की पासवान उसकी पत्नी से बात करता है. यह बात विक्की की पत्नी मोना कुमारी मुहल्ले की औरतों से कहती फिरती थी. इस बारे में उसकी पत्नी पिंकी कुमारी ने उसे बताया. इसके बाद वह इसी बारे में पूछताछ करने के लिए विक्की पासवान के पास गया था. परंत़ु वह जैसे हो विक्की पासवान से इस बारे में पूछा, विक्की पासवान ने कट्टा से उसके सीने के पास गोली मार दी. वहीं, उसकी पत्नी मोना कुमारी ने भी उसपर पीछे से डंडे से मारी. गोली राजकुमार के दाहिने सीने और बांह के बीच में लगी, जिसके बाद वह जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा. उधर, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मामले में जख्मी राजकुमार के बयान पर आरोपित व उसकी पत्नी विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है