बकरे की चोरी करते ट्रैक्टर-ट्राली के साथ तीन गिरफ्तार

Sasaram news. परसथुआं पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय बाजार से बकरे की चोरी करते तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी परसथुआं थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने दी.

By ANURAG SHARAN | May 6, 2025 7:30 PM

फोटो-17- पुलिस गिरफ्त में बकरा चोर. प्रतिनिधि, कोचस. परसथुआं पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय बाजार से बकरे की चोरी करते तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी परसथुआं थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को दिये गये बयान में स्थानीय वार्ड तीन निवासी सलामत इद्रिसी ने कहा है कि उसे अपने बकरे को कुदरा रोड स्थित सड़क किनारे चरने के लिए छोड़ा था. इस दौरान कैमूर जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत पांडेहरियां गांव निवासी रामचंद्र राम के पुत्र अरविंद राम और भुआली राम के पुत्र निर्मल कुमार व मोहनिया वार्ड सात निवासी हीरा सेठ के पुत्र रंजीत कुमार वर्मा ने मेरे बकरे की चोरी कर ट्रैक्टर ट्राॅली पर लाद लिया और भागने लगे. इस बीच, आसपास के लोगों ने स्थिति को भांप कर शोरगुल करते हुए तीनों चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान चोरों ने अपनी ग़लती स्वीकार की है. पीड़ित के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए ट्रैक्टर ट्राॅली को जब्त कर तीनों चोरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है