नशे में धुत होटल में ठहरे तीन लोग गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने शहर के होटल रोहित इंटरनेशनल में बुधवार को नशे में धुत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 8:44 PM

सासाराम ग्रामीण.

नगर थाने की पुलिस ने शहर के होटल रोहित इंटरनेशनल में बुधवार को नशे में धुत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह का बेटा अमरजीत कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के कोटवारा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का बेटा आनंद कुमार और मुजफ्फरपुर के कथैया थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी बालदेव सिंह का बेटा कुणाल गौरव बताया जा रहा है. इसकी जानकारी सासाराम नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि होटल में तीन लोग शराब के नशे में एक कमरे में सो रहे हैं. तीनों किसी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बताये जा रहे हैं. इस पर त्वरित करवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, रोहित इंटरनेशनल होटल में नशे में गिरफ्तारी का कोई नया मामला नही है. वर्ष 2022 में स्वास्थ्य विभाग के पटना प्रमंडल के आरडीडी डॉ जेपी सुकुमार के चालक पटना सिटी निवासी मो आफताब की गिरफ्तारी हुई थी. इसमे आरडीडी सहित सासाराम नगर थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष के विरुद्ध करवाई हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version