Sasaram News : राष्ट्रीय कबड्डी के खिलाड़ियों का सासाराम में लगेगा जमावड़ा

राष्ट्रीय कबड्डी के खिलाड़ियों का जमावड़ा सासाराम में लगेगा. इसमें देश-विदेश से करीब 120 टीमें और 800 खिलाड़ी शामिल होंगे.

By PRABHANJAY KUMAR | September 9, 2025 9:21 PM

सासाराम ऑफिस. राष्ट्रीय कबड्डी के खिलाड़ियों का जमावड़ा सासाराम में लगेगा. इसमें देश-विदेश से करीब 120 टीमें और 800 खिलाड़ी शामिल होंगे. साथ ही 120 से अधिक कोच व मैनेजर और 40 से ज्यादा रेफरी व ऑफिशियल भी यहां मौजूद रहेंगे. यह आयोजन जमुहार स्थित नारायण वर्ल्ड स्कूल में होगा, जिसे वर्ष 2025 का सीबीएसइ राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट (बालक वर्ग) की मेजबानी मिली है. इसको लेकर नारायण वर्ल्ड स्कूल ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत मंगलवार को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (जीएनएसयू) के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसको जीएनएसयू के सचिव गोविंद नारायण सिंह, एनएमसीएच के एमडी त्रिविक्रम नारायण सिंह, नारायण वर्ल्ड स्कूल की निदेशक डॉ मोनिका सिंह और प्राचार्य उपांशु कुमार सिन्हा ने संबोधित किया और टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी दी. उक्त वक्ताओं ने कहा कि सीबीएसइ हर वर्ष क्लस्टर, जोनल और नेशनल स्तर पर प्रतियोगिताएं कराता है. इस बार मेजबानी का जिम्मा नारायण वर्ल्ड स्कूल को मिला है, जो बहुत गर्व की बात है. यह रोहतास जिला व प्रदेश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि इस बार 20 क्लस्टरों और विदेशों की चयनित टीमों को नेशनल प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला है. इनमें लगभग 120 टीमें और 800 खिलाड़ी शामिल हैं. साथ ही 120 से अधिक कोच व मैनेजर और 40 से ज्यादा रेफरी व ऑफिशियल भी यहां मौजूद रहेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की सात, केरल व लक्षद्वीप की छह, हिमाचल प्रदेश व हरियाणा की पांच, पूर्वोत्तर राज्यों (असम, मणिपुर, अरुणाचल, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम व त्रिपुरा) की तीन, ओडिशा-पश्चिम बंगाल-छत्तीसगढ़ की तीन, बिहार व झारखंड की तीन, तमिलनाडु-पुडुचेरी-अंडमान की तीन, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना की तीन, कर्नाटक की तीन, महाराष्ट्र-गोवा की तीन, मध्य प्रदेश की तीन, गुजरात की तीन, राजस्थान की तीन, पंजाब की दो, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड की एक-एक तथा दिल्ली की तीन टीमें शामिल होंगी. विदेश से अबू धाबी और कुवैत की एक-एक टीम भी आयेगी. टूर्नामेंट का शेडयूल जारी जीएनएसयू के सचिव ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 10 सितंबर से टीमों का आगमन शुरू होगा. 12 सितंबर शाम 4 बजे से उद्घाटन सह स्वागत समारोह. इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी और जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी व सीबीएसइ अधिकारी शामिल रहेंगे. 13 सितंबर को सुबह 7 बजे से मशाल प्रज्वलन और मार्च पास्ट का आयोजन होगा. इसका उद्घाटन गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह करेंगे. 17 सितंबर को शाम 4 बजे से समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा. खिलाड़ियों के लिए विशेष इंतजाम एनएमसीएच के एमडी ने कहा कि बिहार में पहली बार हो रही इस प्रतियोगिता के मद्देनजर खिलाड़ियों की सुविधा को लेकर विशेष तैयारियां की गयी हैं. सासाराम और डिहरी रेलवे स्टेशन पर स्कूल का प्रतिनिधि मंडल 24 घंटे तैनात रहेगा. सुरक्षित वाहन से खिलाड़ियों का आवागमन सुनिश्चित किया गया है. प्रतियोगिता स्थल पर विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. इस आयोजन की तैयारी में 12 उच्च स्तरीय समितियों के 150 से अधिक पदाधिकारी जुटे हुए हैं. पंजाब व जम्मू-कश्मीर की टीमें देर से आयेंगी एनएमसीएच के एमडी ने कहा कि हाल ही में आयी बाढ़ से प्रभावित पंजाब और जम्मू-कश्मीर की टीमें विलंब से टूर्नामेंट में शामिल होंगी. वहीं, उपस्थित लोगों ने प्रभावित राज्यों के लोगों की सलामती की दुआ की और उम्मीद जतायी है कि जल्द ही वहां का जनजीवन सामान्य होगा. नारायण वर्ल्ड स्कूल की निदेशक व प्राचार्य ने कहा कि यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन का मंच बनेगा, बल्कि बिहार की पहचान को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करेगा. कबड्डी की धड़कनें अब सासाराम से गूंजेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है