Sasaram News : हाइवा के कुचलने से महिला की मौत, सड़क जाम

डालमियानगर-अकोढ़ीगोला मुख्य पथ पर अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार महिला को प्रयाग बिगहा मंदिर के समीप कुचल दिया, जिससे महिला की मौत मौके पर हो गयी.

By PRABHANJAY KUMAR | August 21, 2025 9:49 PM

डालमियानगर. डालमियानगर-अकोढ़ीगोला मुख्य पथ पर अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार महिला को प्रयाग बिगहा मंदिर के समीप कुचल दिया, जिससे महिला की मौत मौके पर हो गयी. घटना पर पहुंचे आक्रोशित लोगों ने ट्रक व अन्य वाहन खड़ा कर सड़क जाम कर स्थानीय थाने को सूचना दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. घटनास्थल पर पहुंचे मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. घटना के बारे में भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव गांव निवासी पति राजू कुमार ने बताया 40 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी के साथ डेहरी नगर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली मुहल्ला निवासी बहनोई नंदू प्रसाद के घर कार्यक्रम में जा रहा था. प्रयाग बिगहा मंदिर के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा को देखकर सड़क के किनारे बाइक रोकने का प्रयास किया. लेकिन बारिश से मिट्टी गीली होने के कारण बाइक का चक्का व पैर फिसल गया. इससे पत्नी बाइक से गिर गयी, तो हाइवा पत्नी के सिर पर चढ़कर गुजर गया. इससे मौके पर ही मौत हो गयी. के पर पहुंचे डालमियानगर थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाकर शांत करने का प्रयास कर रहे थे. खबर लिखे जाने तक लोगों का आक्रोशित लोग शव न उठाने की जिद पर अड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है