Sasaram News : जिलास्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता की निबंधन तिथि बढ़ी
खिलाड़ियों के निबंधन की अंतिम तिथि जो पहले 10 सितंबर निर्धारित थी, उसे अब बढ़ा कर 19 सितंबर कर दिया गया है
सासाराम ऑफिस. जिला स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2025-26 को लेकर जिले में हलचल तेज हो गयी है. खिलाड़ियों के निबंधन की अंतिम तिथि जो पहले 10 सितंबर निर्धारित थी, उसे अब बढ़ा कर 19 सितंबर कर दिया गया है. न्यू स्टेडियम फजलगंज स्थित खेल कार्यालय में स्कूल अपने खिलाड़ियों के निबंधन प्रपत्र जमा कर सकते हैं. लेकिन अब तक केवल तीन स्कूलों ने ही निबंधन कराया है, जिसे शिक्षा विभाग ने गंभीर चिंता का विषय माना है. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने सभी स्कूलों को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि प्रतियोगिता में सभी स्कूलों की भागीदारी अनिवार्य है. यदि कोई स्कूल निबंधन कराने या प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से वंचित रहता है, तो उस स्कूल के प्रधानाध्यापक और शारीरिक शिक्षकों को जिम्मेदार मानते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस प्रतियोगिता में कुल 18 प्रकार के खेलों का आयोजन होगा. इनमें एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में बालक और बालिका दोनों वर्गों की भागीदारी होगी. इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, शॉटपुट, डिसकस थ्रो, जैवलिन थ्रो, 4×100 मीटर और 4×400 मीटर रिले जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं. वहीं अन्य खेलों में भारोत्तोलन, बास्केटबॉल, शतरंज, बॉक्सिंग, योगा, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, ताइक्वांडो, वुशु, खो-खो, हैंडबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, रग्बी, हॉकी और क्रिकेट (चयन ट्रायल) शामिल हैं. प्रतियोगिता का आयोजन संभवत: 24 सितंबर से न्यू स्टेडियम फजलगंज परिसर में किया जायेगा. निगरानी के लिए नौ शिक्षक प्रतिनियुक्त प्रतियोगिता में निबंधन और अन्य कार्यों की निगरानी के लिए 9 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनमें हाइस्कूल धौढाढ़ के नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, हाइस्कूल खरारी के जयशंकर कुमार, मिडिल स्कूल खुर्माबाद चेनारी के प्रेम प्रकाश कुमार, हाइस्कूल जमुहार के विंध्याचल कुमार, मध्य विद्यालय दरिगांव के पवन कुमार, आनंदीचक के सुनील चंद्रवंशी, उच्च माध्यमिक स्कूल तिलौथू की नूतन कुमारी, उत्क्रमित मध्य स्कूल कदवा की पूजा कुमारी और उच्च स्कूल उचितपुर की अमृता कुमारी शामिल हैं. खिलाड़ियों को दिये गये निर्देश प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप ने दिशा-निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा है कि सभी खिलाड़ी खेल पोशाक या खेल किट्स में ही मैदान में उतरेंगे. खिलाड़ियों की यात्रा व्यय (वाहन) और अल्पाहार की व्यवस्था उनके स्कूल के कोष से की जायेगी. प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, स्कूल परिचय पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र और पिछले वर्ष का अंक प्रमाण-पत्र मूल रूप में रखना अनिवार्य होगा. उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी खिलाड़ी की पात्रता मानक प्रमाण-पत्र के अनुरूप वैध नहीं पायी जाती है, तो उस स्कूल के प्रधानाध्यापक और टीम प्रभारी को जिम्मेदार माना जायेगा और संबंधित खिलाड़ी को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा. तैयारियों में जुटे शिक्षक फिलहाल प्रतियोगिता को लेकर न्यू स्टेडियम फजलगंज परिसर में शारीरिक शिक्षक और अन्य कर्मचारी तैयारी में जुटे हैं. मैदान की साफ-सफाई से लेकर खेल सामग्रियों की व्यवस्था की जा रही है. वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल और अनुशासित तरीके से कराने के लिए सभी स्तरों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
