Sasaram News : एक अरब चार करोड़ से दो माह पहली बनी सड़क टूटी

अकबरपुर-अधौरा पथ पार्ट ए अकबरपुर से दुर्गावती तक हुए मेसर्स निरंजन शर्मा कंपनी लिमिटेड की तरफ से निर्माण किये अभी दो माह नहीं हुए कि जगह-जगह पर सड़क टूटने लगी

By PRABHANJAY KUMAR | August 12, 2025 9:20 PM

अकबरपुर. पथ प्रमंडल डेहरी अंतर्गत नवार्ड ऋण योजना अंतर्गत अकबरपुर-अधौरा पथ पार्ट ए अकबरपुर से दुर्गावती तक हुए मेसर्स निरंजन शर्मा कंपनी लिमिटेड की तरफ से निर्माण किये अभी दो माह नहीं हुए कि जगह-जगह पर सड़क टूटने लगी और सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे. यह सड़क अकबरपुर से दुर्गावती नदी तक निर्माण किया गया है, जिसमें एक अरब चार करोड़ 44 लाख चालीस हजार एक सौ छब्बीस रुपये की लागत लगी है. सड़क निर्माण होते ही क्षेत्र के लोगों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे और जगह-जगह खराब हुए पथ का फोटो खींचकर वायरल करने लगे. फोटो वायरल की पुष्टि प्रभात खबर हालांकि नहीं करता है, मगर वैसी जगह जहां सड़क खराब हो गयी है और सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है, वहां पर प्रभात खबर की ओर से खुद जाकर फोटो उठाया गया और देखा गया की वाकई में अकबरपुर से चलने के बाद रकों शहीद, ललखोइया, मल्हारी का फुलवारी, कोला मोड हसुलिया दौड़ा जैसे कई जगह पर अलकतरा उजड़ चुके हैं और सड़क बिल्कुल पहले ही बरसात में बर्बाद हो गयी है, जिसे संवेदक द्वारा या कह लीजिए विभाग द्वारा मरम्मत करायी जा रही है. ऐसे में सवाल तो उठाता है कि इतनी बड़ी लागत से बनी यह सड़क आखिर इतनी जल्दी खराब कैसे हो गयी. वैसे कैमूर पहाड़ी पर बसे कई गांव के लोगों को इस पथ की वजह से नयी जिंदगी मिली है और विकास की असीम संभावनाएं बढ़ी है. पहाड़ पर बसे लोगों को सड़क नहीं होने की वजह से क्षेत्र में नक्सलियों का भी दबदबा बना रहता था और प्रशासन का भी आवाजाही नहीं हो पता था. आज सड़क बन जाने से सभी लोगों को काफी राहत मिली है और किला से लेकर मंदिर तक जाने आने में लोगों को काफी आसानी हो गयी है. वहीं, रेहल से किला तक विभाग का दावा है कि कार्य शुरुआत कर ली गयी है मगर यह धरातल पर सत्य नहीं है. आज के दिन सड़क नर्क से भी बदतर बन गयी है, जहां आने-जाने में लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. # क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग — सड़क निर्माण में गुणवत्ता की काफी कमी है, जगह-जगह पर अभी से ही उजड़ रही है. हम सभी यही चाहते हैं कि सरकार इसकी गुणवत्ता का ख्याल कर सही से इसे बनवाए और ठीक कराए. नागेंद्र यादव, मुखिया, रोहतास गढ़ पंचायत — दो माह पूर्व ही यह सड़क का निर्माण हुआ है और एक तरफ से बन रही है और एक तरफ से बिगड़ रही है. ऐसा तो कभी हमने देखा ही नहीं था, हम चाहते हैं कि सरकार संज्ञान ले और पथ की जांच करें. सनोज चंद्रवंशी, जिला पार्षद प्रतिनिधि, रोहतास प्रखंड –मैं इसका वीडियो बनाया और कई अधिकारियों को भी भेजा हूं ,अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. मैं चाहता हूं कि इसकी गुणवत्ता की जांच हो और सड़क निर्माण में जो भी धांधली हुई है, उसे विभाग जांच करें. अजय देव, समाजसेवी, अकबरपुर –अरबों रुपये की लागत से यह सड़क बनायी गयी है. हम यह चाहते हैं कि संवेदक अपनी निगरानी में जहां भी जो कमी है उसे देखकर सही करें और विभाग भी इसका संज्ञान लेकर आम जनता की शिकायत को दूर करें. सिद्धेश्वर वर्मा, जदयू अध्यक्ष, रोहतास प्रखंड # क्या कहते हैं अधिकारी कार्य सभी अंडर कंस्ट्रक्शन है, जहां भी जो दिक्कतें होगी उसे समय रहते संवेदक द्वारा कराया जायेगा और कहीं से भी कोई गुणवत्ता की कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विभाग की निगरानी में कार्य हो रहा है. प्रभाकर कुमार, कार्यपालक अभियंता, सासाराम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है