profilePicture

शहरी क्षेत्र में भूमि की सही पहचान के लिए ड्रोन से सर्वे शुरू

राष्ट्रीय स्तर पर उद्घाटन कार्यक्रम का नप के सदस्यों व कर्मियों ने देखा सीधा प्रसारण

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 9:32 PM
an image

डेहरी. डेहरी डालमियानगर नगर पर्षद क्षेत्र के शहरी भूमि की सही पहचान के लिए ड्रोन से सर्वे शुरू हो गया. मंगलवार को नप की मुख्य पार्षद शशि कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप, प्रभारी अंचलाधिकारी संजय कुमार महतो, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी उत्पल हिमवान व विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर नप के अशोक सम्राट भवन में आयोजित उक्त समारोह के दौरान उपस्थित नप के पदाधिकारी, पार्षद व कर्मियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी पर देखा. कार्यक्रम के प्रसारण को देखने के बाद मुख्य पार्षद के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी, पार्षद व कर्मी नप बस स्टैंड पहुंचे, जहां ड्रोन को उड़ाकर सर्वे की शुरुआत की गयी. इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे पार्षद रवि शेखर ने बताया कि शहरी भूमि की सही पहचान के लिए पहले चरण में बिहार के छह शहरों का चयन किया गया है. इसमें एक हमारा शहर डेहरी है. यह डेहरी शहर के निवासियों के लिए गौरव की बात है. इसके लिए हम सभी मुख्य पार्षद शशि कुमारी का दिल से अभारी है कि उनके नेतृत्व में डेहरी डालमियानगर नगर पर्षद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है. कार्यक्रम के दौरान नगर प्रबंधक आफताब आलम, स्वच्छता अवशिष्ट पदाधिकारी प्रणव कुमार, वार्ड पार्षद मुजिबुल हक, सरोज उपाध्याय, समीर आलम, मुमताज कौशर, विशाल कुमार गुप्ता, श्याम बिहारी प्रजापति, आरती कुमारी, अनिता कुमारी, मीरा गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति, नप के कर्मी मिथिलेश कुमार, नसीम जी, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सुधीर रावत, मनोज कुमार, आलोक कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version