खाटू श्याम जी की धूमधाम से निकली निशान यात्रा

Sasaram news. शहर में रविवार को खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा निकाली गयी. इसको लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला. निशान यात्रा धर्मशाला रोड स्थित एक निजी होटल से निकाली गयी. इसके बाद विभिन्न मार्ग होते हुए सागर स्थित श्री कृष्ण गोशाला पहुंची

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 9:32 PM

सासाराम ग्रामीण. शहर में रविवार को खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा निकाली गयी. इसको लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला. निशान यात्रा धर्मशाला रोड स्थित एक निजी होटल से निकाली गयी. इसके बाद विभिन्न मार्ग होते हुए सागर स्थित श्री कृष्ण गोशाला पहुंची. निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्घालु श्याम ध्वज लेकर शामिल हुए और पदयात्रा की. नगर में भावविभोर होकर लोगों ने पदयात्रियों का स्वागत किया. यात्रा में बाबा की झलक पाने के लिए राहगीर भी लालायित दिखे. श्री श्याम मंदिर में निशान चढ़ाते हुए भक्तों ने श्याम बाबा के दर्शन किये. इस निशान यात्रा में नगर की सैकड़ों महिलाओं सहित युवा श्रद्धालु लाल, पीले ध्वज निशान लेकर भक्तगण श्याम गुणगान करते हुए शामिल हुए. साथ ही श्री श्याम जी की आकर्षक झांकी भी निशान यात्रा में निकाली गयी. पदयात्रा कर निशान चढ़ाने को लेकर मान्यता यह रही है कि श्री श्याम बाबा के महा बलिदान, शीशदान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है. यह उनकी विजय का प्रतीक है, जिसमें उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश ही भगवान श्री कृष्ण को दे दिया था. जिन्हें प्रसन्ना करने निशान छोटे से बड़े क्रमश: केसरी नीला, सफेद, लाल या पीले रंग के झंडा निशानों पर श्याम बाबा और कृष्ण भगवान के जयकारे और दर्शन के फोटो लगाते हैं. निशान यात्रा श्री कृष्ण गोशाला पहुंची. गायों की पूजा-अर्चना की गयी. जहां लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाये. उसके बाद भजन कीर्तन हुआ. लोगों ने प्रसाद ग्रहण किये. मौके पर मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष मंजू तुलसियान, अनिता टेकड़ीवाल, पूनम कनोडिया, पल्लवी तुलसियान, प्रभा मारवाड़ी, संदीप कनोडिया आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है