Sasaram News : पुलिस ने पीपीसीएल कमरनगंज सोननदी घाट के रास्ते को कटवाया

इंद्रपुरी थाने की पुलिस ने रविवार की शाम थाना क्षेत्र के पीपीसीएल कमरनगंज सोन नदी घाट के रास्ते को पोकलेन मशीन से कटवाया.

By PRABHANJAY KUMAR | August 18, 2025 9:08 PM

इंद्रपुरी. सोन नदी से अवैध बालू की निकासी पर रोक लगाने के लिए इंद्रपुरी थाने की पुलिस ने रविवार की शाम थाना क्षेत्र के पीपीसीएल कमरनगंज सोन नदी घाट के रास्ते को पोकलेन मशीन से कटवाया. इंद्रपुरी थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अवैध पीपीसीएल कमरनगंज सोन नदी घाट के रास्ते को पोकलेन मशीन से कटवाया गया है. ताकि सोन नदी से किसी प्रकार का अवैध बालू का खनन निकासी न हो. ना ही अवैध बालू का कारोबार हो. गौरतलब है इसके पहले पुलिस कई बार उक्त रास्ते को कटवाया है. लेकिन बालू माफिया पुनः उक्त रास्ते को भरकर अवैध कार्य में लिप्त हो जा रहे हैं. बालू माफिया का हौसला इतना बुलंद है कि पुलिस द्वारा कटवाये जा रहे रास्ते को बार बार भरकर अवैध बालू की निकासी करने में लग जा रहे है. हालांकि सोननदी से अवैध बालू की निकासी पर रोक लगाने के लिए पुलिस निरंतर निगरानी व लगातार छापेमारी भी कर रही है. सोन नदी के अवैध घाट रास्ते को पोकलेन मशीन से कटवाया जा रहा है. बीते सात माह में छह बार उक्त सोन नदी घाट के रास्ते को पोकलेन मशीन से कटवाया गया है. यदपि करीब 15 अप्रैल, 27 मार्च, चार फरवरी, 24 जनवरी, 15 जनवरी को उक्त सोननदी घाट के रास्ते को कटवाया गया है. इसके बावजूद बालू माफिया उक्त काटे गये रास्ते को रात में भरकर या दूसरा रास्ता बनाकर नदी क्षेत्र से अवैध बालू की निकासी में लिप्त हो जा रहे हैं माफिया रात के अंधेरे में चोरी छिपे ट्रैक्टर से अवैध बालू निकाल कर अन्यत्र जगहों पर भेज रहे हैं. इसे राजस्व की क्षति हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है