Sasaram News : वज्रपात से ताड़ के पेड़ पर लगी आग, मची अफरातफरी
शहर के वार्ड नंबर 20 में शनिवार को ताड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के ऊपर आग लग गयी
डेहरी नगर. शहर के वार्ड नंबर 20 में शनिवार को ताड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के ऊपर आग लग गयी, जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना अग्निशमन कार्यालय को दी गयी. सूचना पर अग्निशमन कार्यालय से घटनास्थल पर दो वाहन भेजे गये, जिससे उक्त पेड़ पर लगी आग पर काबू पाया जा सका. बताते हैं कि शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे शहर व आसपास के इलाके में बिजली कड़कने से लोग भयभीत थे. इस बीच न्यू डिलियां में शिव कला मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप के करीब लगभग सौ साल पुराने ताड़ के पेड़ पर वज्रपात से पेड़ में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्नि शमन पदाधिकारी बिंदु बैठा के नेतृत्व में दो यूनिट गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी. घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निशमन के पदाधिकारी व कर्मियों ने उक्त ताड़ के पेड़ पर लगी आग को बुझाकर कोई बड़ी घटना होने से बचाया. इस संबंध में अग्निशमन पदाधिकारी श्री बैठा ने बताया उन गाड़ियों पर सवार अग्निक नवीन कुमार, विवेक कुमार, नीतू कुमारी, अग्नि चालक अविनाश कुमार, नवीन कुमार आदि द्वारा काफी प्रयास कर उक्त ताड़ के पेड़ पर लगी आग को बुझा दिया गया. आग को बुझाने में स्थानीय लोगों कुंदन सिंह चंद्रवंशी, आदित्य कुमार पांडेय, रवि पासवान, मनोज कुमार, निर्दोष पांडेय, सलोनी कश्यप आदि ने भी काफी तत्परता दिखायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
