Sasaram News :परिवार नियोजन पखवारे के तीसरे सत्र का हुआ शुभारंभ

जिले में सोमवार को मिशन परिवार विकास अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन पखवारे के तीसरे सत्र का शुभारंभ किया.

By PRABHANJAY KUMAR | September 8, 2025 9:31 PM

सासाराम सदर. जिले में सोमवार को मिशन परिवार विकास अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन पखवारे के तीसरे सत्र का शुभारंभ किया. इससे पूर्व एक से सात सितंबर तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गांव में घूम दंपती से संपर्क व जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया था. इस पखवारे में महिलाओं का बंध्याकरण व पुरुषों की नसबंदी की जायेगी. जिले में बंध्याकरण व नसबंदी में वृद्धि लाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा शिक्षा विभाग व जीविका दीदियों से भी सहयोग लिया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक लोग इसके लिए जागरूक हो सके और जिला में बंध्याकरण व नसबंदी कार्यक्रम में वृद्धि की जा सके. पखवारे के तहत दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थायी (जैसे पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण) और अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी भी दी जा रही है. दंपतियों को इन योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर योग्य दंपतियों से संपर्क किया जा रहा है और उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. प्रोत्साहन राशि के बाद भी नसबंदी में रुचि नहीं ऐसे में सदर अस्पताल के अलावा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल में हर समय बंध्याकरण व नसबंदी किया जाता है. लेकिन, एक वर्ष में चार बार इसके लिए खास पखवारा आयोजित किया जाता है. दोनों की संख्या में वृद्धि करायी जा सके. सरकार इसके लिए अनुदान भी देता है. यहां महिलाओं को बंध्याकरण के लिए दो हजार और पुरुषों को नसबंदी के लिए तीन हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इसके बावजूद भी नसबंदी में लोग रुचि नहीं दिखाते हैं. क्या कहते हैं अधिकारी परिवार नियोजन पखवारा 20 सितंबर तक चलेगा. इसके तहत 1340 महिलाओं का बंध्याकरण और 144 पुरुषों का नसबंदी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए जागरूकता हेतु आशा कार्यकर्ताओं के साथ जीविका दीदियों का भी सहयोग लिया जा रहा है. डॉ अशोक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल सासाराम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है