Sasaram News : मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान डेहरी शहर में राहुल गांधी के रोड शो में उमड़ी भीड़

शहर से सटे सुअरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित मतदाता अधिकार यात्रा रैली को संबोधित करने के बाद कुछ देर विश्राम कर करीब 5:00 बजे शाम सड़क मार्ग से डेहरी शहर में पहुंचे राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

By PRABHANJAY KUMAR | August 17, 2025 9:32 PM

डेहरी. शहर से सटे सुअरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित मतदाता अधिकार यात्रा रैली को संबोधित करने के बाद कुछ देर विश्राम कर करीब 5:00 बजे शाम सड़क मार्ग से डेहरी शहर में पहुंचे राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वाहन की छत पर बैठे उक्त दोनों नेता लोगों को हाथ हिला कर अभिवादन करते दिखे. उक्त दोनों नेताओं का कोल डिपो में श्रीराम धर्म कांटा के सामने राजद के वरिष्ठ नेता व मुखिया अशोक भारद्वाज के नेतृत्व में उक्त दोनों नेताओं का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया. इस मौके पर समाजसेवी विजय सिंह, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. वहां से काफिला आगे बढ़ा वीर कुंवर सिंह चौक, गांधी चौक होते काफिला अंबेडकर चौक पहुंचा, जहां पहले से खड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं में दोनों नेताओं का स्वागत किया गया. काफिला के सदर चौक पहुंचने पर राजद पिछला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व डेहरी नगर पर्षद क्षेत्र की मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा लगाते हुए दोनों नेताओं पर फूल की बारिश की गयी. इस अवसर पर राजद के पूर्व नगर अध्यक्ष धनंजय यादव, दीपक पासवान आदि उपस्थित थे. सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ वाहन की छत पर बैठकर धीरे-धीरे आगे की तरफ बढ़ते दोनों नेताओ पर जगह जगह फूल की बारिश भी की गयी. कर्पूरी चौक पर काफिला के पहुंचते ही वीआइपी पार्टी के वरिष्ठ नेता लल्लू चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा क्रेन से माला डालकर स्वागत किया गया. रोड शो के दौरान दोनों नेताओं को देखने के लिए सड़क के दोनों किनारे समर्थकों की भीड़ लगी रही. जय हिंद सिनेमा हॉल के सामने जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष नथुनी पासवान के नेतृत्व में उक्त दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया गया. एलआइसी भवन के सामने मोहन यादव के नेतृत्व में उक्त दोनों नेताओं का स्वागत किया गया. इस अवसर पर जीतू यादव, पिंटू यादव, संतोष यादव, सिंटू यादव आदि उपस्थित थे. पाली पुल के पास काफिला पहुंचा, तो अपने आवास के सामने पहले से सैकड़ों समर्थकों के साथ खड़े डेहरी विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमाशंकर पांडेय उर्फ मुटुर पांडेय द्वारा गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर कांग्रेस के नेता राजेश त्रिवेदी, ललित सिन्हा, नीरज चतुर्वेदी, महेंद्र पांडेय, राजेश्वर यादव, मोहन यादव, विश्वनाथ यादव, साधु यादव, मनोज पांडेय, महेंद्र राम आदि उपस्थित थे. काफिला से पहले मुख्य बाजार से अतिक्रमण दिखा साफ :– राहुल गांधी के मुख्य बाजार से गुजरने वाले काफिला से पहले बाजार में डिवाइडर के दोनों तरफ अतिक्रमण कर लगने वाली दुकानें नहीं दिखी. बाजार में रोड क्लियर दिखा. हालांकि अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को नप प्रशासन एवं पुलिस ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की थी. जिला नहीं, तो वोट नहीं का बैनर दिखा :– जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के पास शनिवार को मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान विभिन्न राजनीतिक दालों का लगे बैनर पोस्टर के बीच में टीम डेहरियनस द्वारा डेहरी जिला नहीं तो वोट नहीं, प्रस्तावित जिला डेहरी का बैनर लगाया गया दिखा. विद्युत कर्मी दिखे मुस्तैद :– टाउन विद्युत प्रशाखा क्षेत्र के आंबेडकर चौक से मुख्य बाजार होते हुए रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का गुजरने वाले काफिला को लेकर विद्युत अधिकारी मुस्तैद दिखे. टाउन विद्युत प्रशाखा के जेइ विद्युत प्रमोद कुमार विद्युत कर्मियों के साथ उक्त प्रशाखा क्षेत्र के बिजली आपूर्ति का पल पल का जायजा लेते रहे, ताकि बिजली आपूर्ति से संबंधित किसी तरह की शिकायत मिले तो ससमय उसका निबटारा किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है