करगहर सीट पर फिर चतुष्कोणीय मुकाबला

आज डाले जायेंगे वोट, प्रशासनिक तैयारी पूरी

By ANURAG SHARAN | November 10, 2025 3:56 PM

सासाराम ग्रामीण.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए करगहर विधानसभा में मंगलवार को किंगमेकर के लिए वोट डाले जायेंगे. इसी बीच करगहर सीट एक बार फिर सुर्खियों में है. सासाराम अनुमंडल के अंतर्गत कोचस व करगहर प्रखंड में आने वाला यह क्षेत्र पूरी तरह ग्रामीण है और 257 गांवों से मिलकर बना है. जिला मुख्यालय सासाराम ही इसका सबसे नजदीकी शहरी केंद्र है. यहां की अर्थव्यवस्था और सामाजिक जीवन आज भी कृषि पर टिका है. इस बार एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह, महागठबंधन से कांग्रेस के संतोष मिश्रा और जन सुराज से रितेश रंजन व बसपा से उदय प्रताप सिंह सहित 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. भले ही 12 प्रत्याशी अपने चुनावी मैदान में है. लेकिन, इस चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा है. करगहर की पहचान लंबे समय तक सासाराम से जुड़ी रही है. वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद करगहर विधानसभा क्षेत्र का दर्जा मिला और 2010 में यहां पहली बार चुनाव हुआ था. यहां के प्रथम विधायक जदयू से स्व रामधनी सिंह चुने गये थे. उन्हें प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्री भी बनाया गया था. चुनाव आयोग के 2025 के आंकड़ों के अनुसार, करगहर की कुल मतदाता 331333 जिसमें पुरुष 177067, 154257 महिलाएं व नौ थर्ड जेंडर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है