Sasaram News : राखी बंधवाने आया भाई चार लाख के जेवर लेकर हुआ फरार

रक्षाबंधन के दिन राजपुर थाना क्षेत्र के नीमा गांव में अपनी बहन से राखी बंधवाने आये एक सगे भाई द्वारा अपनी बहन का चार लाख रुपये के गहना चोरी करके फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By PRABHANJAY KUMAR | August 17, 2025 9:27 PM

राजपुर. रक्षाबंधन के दिन राजपुर थाना क्षेत्र के नीमा गांव में अपनी बहन से राखी बंधवाने आये एक सगे भाई द्वारा अपनी बहन का चार लाख रुपये के गहना चोरी करके फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको ले बहन ने भाई के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित विबेक चौबे की पत्नी खुशबू देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि उनका मैका अरवल जिला के मेंहदिया थाना क्षेत्र का इसमाईलपुर गांव हैं. वह पांच भाई व छह बहन है. सबसे बड़ा भाई अनुपम ओझा उर्फ मुंगेरी ओझा विगत रक्षाबंधन को राखी बंधाने के लिए आये थे. उसके बाद वह मेरे ससुराल में ही रुक गये थे. 14 अगस्त की रात में वह छत पर सोये थे. रसोई घर की छत में बना धुअकस को उखाड़ कर वे मेरे कमरे में घूस गये. घर में रखे आलमारी को खोलकर मेरे गहने समेत सास का सभी गहना लगभग चार लाख रुपये मूल्य की चोरी कर ली. हम सभी परिवार दूसरे कमरे में सोये थे. घटना की जानकारी होने पर उससे पूछताछ की गयी, लेकिन वह इंकार करते हुए बहाना बनाने लगे. अगले दिन बिना किसी को कुछ बताये चुपके से भाग गये. मामले में थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि सिंधु ओझा के बेटा मुंगेरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है