Sasaram News : दीक्षारंभ सह एलुमनी मीट में रंगारंग कार्यक्रम से गूंजा शकुंतलम बीएड कॉलेज

सोमवार का दिन शकुंतलम इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन कॉलेज के लिए खास रहा. कॉलेज प्रांगण छात्रों-छात्राओं की चहल-पहल और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

By PRABHANJAY KUMAR | August 18, 2025 9:16 PM

सासाराम ऑफिस. सोमवार का दिन शकुंतलम इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन कॉलेज के लिए खास रहा. कॉलेज प्रांगण छात्रों-छात्राओं की चहल-पहल और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. मौका था दीक्षारंभ सह एलुमनी मीट का. कार्यक्रम की शुरुआत बेहद आकर्षक अंदाज में हुई. प्रवेश द्वार पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ अशोक कुमार सिंह का स्वागत छात्राध्यापिकाओं वैष्णवी, सोनाली, आकांक्षा, निधि, स्मिता, कहकशां व प्रियांशु ने किया. फीता काटते ही वातावरण तालियों से भर गया. उसके बाद दीप प्रज्वलन की रस्म ने माहौल को और भी गरिमामय बना दिया. संस्था के अध्यक्ष सच्चिदानंद ओझा ने मुख्य अतिथि को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया, जबकि सचिव सह डायरेक्टर अनिल सिंह ने पूर्ववर्ती छात्रध्यापक-छात्राध्यापिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान हॉल तालियों से गूंज उठा. वहीं, कार्यक्रम की बागडोर व अध्यक्षता की कमान सहायक अध्यापिका सीमा कुमारी ने संभाली. कार्यक्रम की बागडोर बीएड द्वितीय वर्ष की श्रेया पांडेय और अशवनी कुमार ने अपने चुटकुलों और रोचक अंदाज से थाम रखी. सबसे पहले निधि, प्रियंका और रिमझिम की सरस्वती वंदना से वातावरण भक्ति रस में डूब गया. उसके बाद अनिता, हेमा, मेघा, स्नेहा और खुशी की स्वागत गीत प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. बीच में एलुमनी और फ्रेशर्स ने मिलकर केक काटा. यह पल भावनाओं और उत्साह से भरा हुआ था. फिर शुरू हुआ रंगारंग कार्यक्रम. डीएलएड की छात्रा स्वीटी का झिझिया नृत्य दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर गया. निधि ने शिक्षकों का परिचय शायराना अंदाज में दिया, जिस पर खूब तालियां बजीं. सोनाली, आकांक्षा, कहकशां, प्रियंका, सोनी व रिमझीम ने कजरी लोकगीत की प्रस्तुति दी. मिक्स डांस में अंकुर, रवि, राजीव, सोनाली, रौशन खातून और कहकशां ने अपनी अदाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के बीच-बीच में गेम्स भी कराये गये, जिनके जरिए मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर का चुनाव किया गया. छात्रों-छात्राओं का जोश देखने लायक था. कार्यक्रम में पवन कुमार, रवि पांडेय, स्मिता, मो आरिफ खान, प्रियांशु, ब्यूटी, प्रीति, राजलक्ष्मी, सुमित सहित अन्य कई छात्रध्यापक-छात्राध्यापिकाओं की भूमिका रही. मौके पर बीएड प्रथम-द्वितीय वर्ष, डीएलएड, आइटीआइ, बीबीए, बीसीए के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सहायक प्राध्यापक वंदना कुमारी, शिखा कुमारी, विकास तिवारी, सूरज कुमार, दीपक कुमार और अन्य मौजूद थे. पूरे दिन कॉलेज का माहौल उत्सव जैसा रहा. हर प्रस्तुति पर तालियों और मुस्कानों से पूरा परिसर गूंजता रहा. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है