Sasaram News : गया जी- नयी दिल्ली अमृत भारत ट्रेन का सासाराम में हुआ स्वागत
सासाराम रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को गाड़ी संख्या 03621 गयाजी-नयी दिल्ली अमृत भारत ट्रेन का स्वागत हुआ.
सासाराम ग्रामीण. सासाराम रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को गाड़ी संख्या 03621 गयाजी-नयी दिल्ली अमृत भारत ट्रेन का स्वागत हुआ. ट्रेन सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर अपने निर्धारित समय दोपहर 12.35 बजे के बजाय 1.38 बजे पहुंची. उसके बाद स्टेशन पर मौजूद अतिथियों हाथों में फूल माला व नारियल लिये खड़े थे. ट्रेन रुकी, उसकी बाद पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना के बाद लोको पायलट को माला पहना व मिठाई खिलाकर कर स्वागत किया गया. ट्रेन करीब तीन मिनट तक स्टेशन पर रुकी. दोपहर 1.41 बजे पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह ट्रेन दो दिन सप्ताह में अप व दो दिन डाउन चलेगी. इस संबंध में डीडीयू मंडल के मुख्य सूचना अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि शुक्रवार को इस ट्रेन को उद्घाटन स्पेशल चलाया गया. लेकिन, इसका नियमित परिचालन आगामी 28 अगस्त से होगा. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सासाराम-डीडीयू-सूबेदारगंज (प्रयागराज)-गोविंदपुरी (कानपुर)-गाजियाबाद के रास्ते गया जी और दिल्ली के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गया जंक्शन से 28 अगस्त से सप्ताह के प्रत्येक रविवार व गुरुवार को तथा दिल्ली से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को परिचालन किया जायेगा. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के आठ कोच, साधारण श्रेणी के 11 कोच, पेंट्रीकार का एक कोच तथा एसएलआर के दो कोच सहित कुल 22 कोच होंगे. वहीं, गाड़ी संख्या 13697 गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 28 अगस्त से गया से 16.30 बजे खुलकर 17.08 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 17.24 बजे डेहरी ऑन सोन, 17.44 बजे सासाराम, 18.16 बजे भभुआ रोड, 19.45 बजे डीडीयू, 22.55 सूबेदारगंज, अगले दिन 01.35 बजे गोविंदपुरी, 05.55 बजे टूंडला, 11.05 बजे गाजियाबाद रुकते हुए 12.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 13698 दिल्ली-गया अमृत भारत एक्सप्रेस 29 अगस्त से दिल्ली से 14.00 बजे खुलकर 14.40 बजे गाजियाबाद, 16.50 बजे टूंडला, 19.55 बजे गोविंदपुरी, अगले दिन 01.10 सूबेदारगंज, 05.45 बजे डीडीयू, 06.30 बजे भभुआ रोड, 07.07 बजे सासाराम, 07.25 बजे डेहरी ऑन सोन, 07.43 बजे अनुग्रह नारायण रोड रुकते हुए 08.55 बजे गया पहुंचेगी. इस ट्रेन की परिचालन से लोगों को काफी सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
