Sasaram News : धारूपुर में मद्य निषेध पुलिस पर पथराव, एसआइ घायल, तीन गिरफ्तार

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर (वार्ड-21) में शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान भीड़ ने मद्य निषेध पुलिस टीम पर हमला कर दिया. ईंट-पत्थरबाजी में एसआइ अजिताभ कुमार घायल हो गये

By PRABHANJAY KUMAR | August 19, 2025 9:16 PM

बिक्रमगंज. बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर (वार्ड-21) में शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान भीड़ ने मद्य निषेध पुलिस टीम पर हमला कर दिया. ईंट-पत्थरबाजी में एसआइ अजिताभ कुमार घायल हो गये, जिनका उपचार नगर के एक निजी क्लिनिक में कराया गया. घटना सोमवार शाम करीब सात बजे की है. हमले की जानकारी पर एएसपी सह एसडीपीओ संकेत कुमार और थानाध्यक्ष ललन कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. छापेमारी के दौरान छह लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद तीन को छोड़ते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. इसकी जानकारी एसपी रौशन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निरीक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में मद्य निषेध पुलिस टीम सोमवार को शाम करीब सात बजे धारूपुर पहुंची थी. ट्रांसफाॅर्मर के पास शराब की बिक्री-भंडारण की सूचना पर छापेमारी में दो लोगों को पकड़ा गया, तभी भीड़ ने हमला बोलकर पत्थरबाजी की, जिसमें एसआइ अजिताभ कुमार ना सिर्फ घायल हुए, बल्कि पकड़े गये आरोपितों को भी छुड़ा लिया. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने पर पुनः छापेमारी की गयी और भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी. जब्त शराब में देसी शराब 2,660 लीटर और विदेशी शराब 1,550 लीटर के साथ कुल 4,210 लीटर शराब की बरामदगी हुई. पुलिसिया कार्रवाई में शराब रखने और पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार तीन लोगों में चिंटू पासवान, पिता स्व गिरधारी पासवान, गोल्डन कुमार, पिता बुधन सिंह और भूली कुमार, पिता कनकन सिंह सभी धारूपुर स्थित वार्ड-21 के निवासी है. जबकि, एक आरोपित को फरार बताया जा रहा है. फरार आरोपित में रवि कुमार, पिता बैजू सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों पर मद्य निषेध अधिनियम सहित सरकारी कार्य में बाधा, पथराव-बलवा और पुलिसकर्मी को चोट पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि शराब कारोबार व असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिसकर्मियों पर पहले भी हुए हमले — –इसी वर्ष 26 अप्रैल 2025 को बिक्रमगंज नगर के वार्ड 22 कुरैशी मुहल्ला में छुपे दिनारा थाना के एक आरोपित टुन्ना पांडेय को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला हुआ और छुड़ाने के लिए हाथापाई तक हुई थी. — उससे पहले 23 मार्च 2025 मद्य निषेध टीम पर दुर्गाडीह गांव में हमला हुआ था. उसमें मद्य निषेध टीम की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई थी. बाद में स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर बड़ी मुश्किल से मद्य निषेध टीम को बाहर निकाला. –उससे पहले बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोरौना गांव में भी मद्य निषेध टीम पर जबर्दस्त हमला हुआ था. मद्य निषेध थाना के प्रभारी भिखारी कुमार ने बताया कि दर्जनों बार हमले हुए, लेकिन हमलों के बीच भी मद्य निषेध टीम लगातार काम करती रही है और करती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है